मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को उज्जैन में बैरवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने तीन बत्ती चौराहे पर आयोजित आमसभा में हिस्सा लिया। साथ ही बैरवा समाज का महत्व बताते हुए समाज की देश और प्रदेश में अहम भूमिका बताई। इस अवसर पर एक विशाल वाहन रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाजजनों ने सीएम मोहन यादव का सम्मानित कर उन्हें संत बालीनाथ की प्रतिमा भेंट की।
सीएम ने किया संत बालीनाथ प्रतिमा पर मालार्पण
सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत संत बालीनाथ की प्रतिमा पर मालार्पण कर की। इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम ने सनातन धर्म की विशेषताओं पर जोर देते हुए बैरवा समाज को इस धर्म के साथ जोड़ते हुए अपने विचार रखे। उन्होंने कहा हमारे यहां 33 करोड़ देवी-देवता हैं, और प्रत्येक व्यक्ति अपनी इच्छानुसार किसी भी देवता की पूजा कर सकता है। सीएम ने कहा कि कई लोगों के एक ही देवता होते है। उसी में वो इतराते रहते हैं। सिर्फ सनातन धर्म में ही खंभा फोड़कर देवता आ सकते हैं।
बैरवा समाज ने निकाली विशाल रैली
कार्यक्रम के बाद बैरवा समाज द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई। यह रैली तीन बत्ती चौराहा से शुरू होकर हरि फाटक, गोपाल मंदिर होते हुए फ्रीगंज तक पहुंची। रैली का समापन किशन पूरा में हुआ। रैली में समाज के बड़े नेता और सैकड़ों लोग शामिल हुए, जो पूरे शहर में बैरवा समाज की शक्ति और एकता का संदेश दे रहे थे।
1 जनवरी को होगी महाआरती
आयोजन समिति सदस्य दिनेश जाटवा ने बताया कि बैरवा दिवस पर बागपुरा मंदिर से सुबह 6 बजे प्रभातफेरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और धार्मिक भजन गाकर समाज ने पर्व बनाया। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी बुधवार को तीन बत्ती चौराहा स्थित संत बालीनाथ जी की प्रतिमा के सामने महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
बैरवा दिवस का महत्व
हर साल 31 दिसंबर को बैरवा समाज द्वारा बैरवा दिवस मनाया जाता है, जो समाज के लोगों के लिए एक विशेष अवसर होता है। इस दिन समाज के सदस्य एकत्रित होकर रैलियों का आयोजन करते हैं और विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में भाग लेते हैं। इस दिन का आयोजन पूरे शहर में होता है, और इसमें राजनीतिक दलों के अलावा समाजसेवी संगठन भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें