वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की 4, 5 और 6 वीं मंजिल पर आग लगने की जानकारी आ रही है। शनिवार सुबह मंत्रालय में आग लगने की सूचना नगर निगम फायर कंट्रोल रूम को विशाल खरे ने दी। कंट्रोल रूम से चार दमकलों को भेजा गया है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। भोपाल, रायसेन, विदिशा के अलावा एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 40 से अधिक दमकलें आग बुझाने के प्रयास कर रही हैं।
बता दें कि आग सुबह करीब 9:30 बजे आग लगी तो लोगो ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। इसके करीब 15 मिनट बाद दमकलें पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। आग जिस हिस्से में लगी है, वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है। बताया जा रहा है कि आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल रहे हैं। भोपाल का फायर अमला मौके पर मौजूद है। इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि फिर आगजनी जैसी कोई घटना ना हो, इसके लिए आज निर्देश जारी किए हैं। बिल्डिंग में पांच कर्मचारी फंसे थे, सभी को बाहर निकाल लिया गया है। दो कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया है। इधर आग बुझाने के लिए सेना के टैंकर बुलाए जा रहे हैं।
विपक्ष ने बोला हमला, धरने पर बैठे
इधर आग लगने के मामले में कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। वल्लभ भवन पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि यह आग भ्रष्टाचार के पाप को छुपाने के लिए सरकार ने लगाई है। इधर पुलिस ने जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को मंत्रालय में घुसने से रोक दिया। इसके चलते पुलिस अधिकारी से उनकी तीखी बहस हो गई। जीतू पटवारी ने मंत्रालय में न घुसने देने के विरोध में कांग्रेस नेताओं के साथ धरना शुरू कर दिया
दिग्विजय और गोविंद सिंह ने भी सरकार को घेरा
घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी इसे साजिश बताया। अपने बयान में उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार को दबाने के लिए बीजेपी सरकार का तरीका है। इसलिए इसे बार -बार अपनाया जाता है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा जिस तरह घटना सामने आई है, उससे साफ है कि यह आग लगी नहीं है, बल्कि लगाई गई है। यह घटना नहीं बीजेपी की सोची- समझी साजिश है।
सरकार ने बनाई जांच समिति
-
Mar 09, 2024 13:53 ISTजीतू पटवारी का सवाल- आग लगी या लगवाई गई
सतपुड़ा भवन के बाद के वल्लभ भवन में आग लगी है या लगवाई गई है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 9, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले हज़ारों करोड़ का घोटाला छिपाने के लिए BJP सरकार द्वारा यह एक षड्यंत्र रचा गया है।
खेर जनता सब देख रही है। pic.twitter.com/62cv4p7uTR -
Mar 09, 2024 13:03 ISTCM मोहन यादव ने दिए आग लगने के कारणों की जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग के कारणों की विस्तृत जानकारी मांगी और मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/nRUX4jbfYa
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 9, 2024 -
Mar 09, 2024 12:22 ISTDCP श्रद्धा तिवारी ने बताया- दो मंजिलों की आग बुझा ली गई है
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: राज्य सचिवालय 'वल्लभ भवन' में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
जोन-2 DCP श्रद्धा तिवारी ने बताया, "फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी। जितने भी फायर ब्रिगेड हैं उनको बुला लिया गया है। दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है, चौथे… pic.twitter.com/onaZPky107 -
Mar 09, 2024 11:49 ISTबड़े अफसरों के दफ्तर इसी बिल्डिंग में
जहां आग लगी है, वहां सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी चौथी मंजिल पर बैठते हैं। यहां पहले मुख्य सचिव बैठा करते थे। इसी बिल्डिंग में प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी, अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज, जेएन कंसोटिया समेत अन्य अधिकारियों के दफ्तर हैं। बताया जा रहा है कि मंत्रालय के 5 कर्मचारी अंदर फंसे हैं। इनमें अनिल मंडलोई, अमित शर्मा आदि के नाम सामने आ रहे हैं।
-
Mar 09, 2024 11:29 ISTयाद आया सतपुड़ा भवन का अग्निकांड
वल्लभ भवन में लगी इस आग ने पिछले साल सतपुड़ा भवन में आग की विभीषिका की याद दिला दी। 12 जून 2023 को वल्लभ भवन के नजदीक स्थित सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई थी। उस आग पर अगले दिन जाकर काबू पाया जा सका था। आग को काबू पाने में 20 दमकलें लगी थीं। इस घटनाक्रम में कई महत्तवपूर्ण दस्तावेज जल गए थे।
-
Mar 09, 2024 11:26 ISTजहां आग लगी वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग
सफाई कर्मचारी विशाल खरे ने बताया कि वह सुबह करीब 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर 5 और 6 के सामने सफाई कर रहा था, तभी दोनों गेट के बीच बनी इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखा। इस पर तत्काल नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। इसके करीब 15 मिनट बाद दमकलें पहुंचीं और आग बुझाना शुरू किया। आग जिस हिस्से में लगी है, वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है।
-
Mar 09, 2024 11:21 ISTभोपाल के वल्लभ भवन में आग लगने की घटनाएं
- 13 जुलाई 2017 : दोपहर 12:30 बजे, वल्लभ भवन के 6वें तल पर लगी आग।
- 26 जुलाई 2017 : दोपहर 1:30 बजे, वल्लभ भवन के 4वें तल पर लगी आग।
- 24 मई 2018 : रात 10:30 बजे, वल्लभ भवन के 3वें तल पर लगी आग।
- 14 अक्टूबर 2020 : दोपहर 2:30 बजे, वल्लभ भवन के 5वें तल पर लगी आग।
- 15 नवंबर 2023: दोपहर 11:30 बजे, वल्लभ भवन के 2वें तल पर लगी आग।
-
Mar 09, 2024 11:14 ISTआग की सूचना पर मौके पर हैं फायर अमला
भोपाल : वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल पर लगी आग, दमकलें बुझाने में जुटीं
— TheSootr (@TheSootr) March 9, 2024
.
.#BreakingNews #MadhyaPradeshNews #FireBrigade #Bhopal #Ballahavbhavan pic.twitter.com/VfkMsrZ8E3