/sootr/media/media_files/2025/01/03/QAKpDoBJ8RqtLrdDlp4e.jpg)
INDORE. पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन कचरा पहुंच चुका है लेकिन अभी इसका निष्पादन शुरू नहीं हुआ है। इस कचरे के पीथमपुर के रामकी संयंत्र में जलाने को लेकर विरोध तेज हो चुका है। इंदौर में हुई सहमति बनाने की बैठक का नतीजा सिफर रहा है। तीन जनवरी शुक्रवार को दिन भर हंगामा, चक्का जाम, पथराव हुआ और दो ने आत्मदाह की कोशिश की, जिसमें एक व्यक्ति इंदौर में भर्ती है। उधर चक्का जाम के चलते इंदौर से पीथमपुर अपडाइउन करने वाली फैक्टरी बसें घंटों जाम में फंसी रही।
शनिवार को भी बंद रखेंगे
रामकी संयंत्र वाले क्षेत्र गांव रायपुर के पार्षद चमन चोपड़ा ने द सूत्र को बताया कि लोग गुस्से में हैं। अभी रात को बैठक हुई और लोगों ने कहा कि हमारा विरोध जारी रहेगा और शनिवार को भी बंद रखेंगे। कोई भी फैक्टरी नहीं खुलने देंगे। दिन भर भारी तनाव रहा है और लोग इस कचरे के विरोध में हैं। हमें कलेक्टर प्रियांक मिश्रा और एसपी मनोज सिंह की ओर से आश्वासन मिला है कि आपकी बात ऊपर पहुंचाई गई है।
कलेक्टर @PriyankM_IAS एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की पीथमपुरवासियों से अपील।@mohdept@JansamparkMP@SP_DHAR_MPpic.twitter.com/Zbrq9qZCeP
— Jansampark Dhar । जनसंपर्क धार (@PROJSDhar) January 3, 2025
उधर कलेक्टर, एसपी की समझाइश और चेतावनी दोनों
कलेक्टर मिश्रा यह बोले- कलेक्टर ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी जिले वासियों और खासकर पीथमपुर वालों को सूचना देना चाहता हूं कि विरोध के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई है, कृपया यह हाथ में नहीं लें, प्रशासन पूरी बात ध्यान से सुनेगा और निराकरण करेगा। यह पूरी कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशानुसार राज्य शासन गंभीरता से इसमें कार्रवाई कर रहा है। इसमें सभी की बात सुनी जाएगी, कल भी इंदौर में सुनी गई। आगे भी इसका निष्पादन सभी को पूर्ण जानकारी देने के बाद ही होगा। सभी से आग्रह है। कानून व्यवस्था को हाथ नहीं लें, जनहानि, मानहानि नहीं होना चाहिए, ऐसी स्थिति में प्रशासन को कड़े फैसले लेने होंगे।
शांति से अपनी बात को रखिए
एसपी सिंह यह बोले- मैं यह आग्रह करना चाहता हूं जो यूका कचरा पीथमपुर आया है, मप्र शासन इसे लेकर संजीदा है, सरकार कोई ऐसा कदम नहीं उठाने वाली है जिससे किसी को कोई क्षति हो। कानून को हाथ में नहीं लीजिए, सभी की बात सुनने को तैयार है। आम सहमति की बात हैं, सभी को आपकी बात बताई जाएगी। लेकिन अगर कोई कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, हमारी बात नहीं सुनेगा, हम सख्ती से निपटेंगे। सरकार सभी की भलाई के लिए संजीदा है। कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई करना होगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक