बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटन सीजन शुरू होते ही रोस्टर में नई जिप्सियों को शामिल करने की मांग को लेकर सियासत गरमा गई है। मानपुर विधायक मीना सिंह नई जिप्सियों को रोस्टर में शामिल करने की मांग को लेकर धरना दिया है। विधायक का कहना है कि पार्क प्रबंधन ने नई जिप्सियों को रोस्टर में शामिल नहीं किया है। इससे वह लोग नाराज हैं उन्होंने रोजगार की उम्मीद में नई जिप्सियां खरीदी थीं।
बाहरी लोगों की जिप्सियां लगी : विधायक मीना
MLA Meena Singh ने कहा कि उन्होंने प्रबंधन से पहले ही कहा था कि रोस्टर में कुछ नई जिप्सियां शामिल की जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके। कई जिप्सियां बाहरी लोगों की लगी हुई हैं और हमारे क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं।
पर्यटकों के वाहनों को रोकने की कोशिश
विधायक मीना सिंह और उनके समर्थकों ताला गेट के पास धरने पर बैठे हैं। साथ ही पर्यटकों के वाहनों को सफारी में जाने से रोकने की कोशिश की। हालांकि, पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों को पार्क के अंदर भेजने के लिए अपनी व्यवस्था कर रखी थी, इसलिए पार्क प्रबंधन ने बताया है कि सफारी में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
आज से बाघों को करीब से देख सकते हैं आप, नेशनल पार्कों में हुई तैयारियां
नई जिप्सियां रोस्टर में नहीं गईं
Bandhavgarh Tiger Reserve के रोस्टर में 244 जिप्सियां दर्ज हैं। इनमें से 147 जिप्सियां रोस्टर सिस्टम से हर दिन अंदर भेजी जाती हैं। सत्र से पहले चर्चा चल रही थी कि इस बार रोस्टर में नई जिप्सियां जोड़ी जा सकती हैं, लेकिन साथ ही यह भी चर्चा थी कि पुरानी जिप्सियों को हटाकर नई जिप्सियां जोड़ी जा सकती हैं। लेकिन दोनों में से किसी भी तरीके से नई जिप्सियों को रोस्टर में शामिल नहीं किया गया। विधायक मीना सिंह ने प्रबंधन से पहले ही कहा था कि कुछ नई जिप्सियों को भी रोस्टर में शामिल किया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके, लेकिन प्रबंधन ने ऐसा कुछ नहीं किया।
नई जिप्सियों को जोड़ने का विरोध
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खुलने के एक दिन पहले सोमवार 30 सितंबर को जिप्सी यूनियन ने नई जिप्सियों को जोड़ने में आ रही परेशानियों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में जिप्सी यूनियन ने रोस्टर में नई जिप्सियों को जोड़ने का विरोध किया। यूनियन के लोगों का कहना है कि रोस्टर में पहले से ही 244 जिप्सियां शामिल हैं। कुछ नई जिप्सियां भी आ गई हैं, जिप्सी संघ इन नई जिप्सियों के पंजीयन का विरोध कर रहा है। इसी बात का विरोध जिप्सी यूनियन ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक