बांग्लादेशी रजाकार का मप्र में सायबर अटैक, एपेक्स बैंक की साइट हैक की

सायबर अटैक के बाद साइट हैंग हो गई है। इस पर बांग्लादेशी टाइगर के लोगो के साथ लिखा दिख रहा है कि राइजिंग ऑफ द रजाकार हीरोज। उल्लेखनीय है कि यह पूरा आंदोलन ही रजाकार मुद्दे पर छिड़ा है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
breaking news indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बांग्लादेश में हुई हिंसा और तख्तापलट के बाद भारत विरोधी घटनाओं को को वहां तवज्जो दी जा रही है। इसका असर मध्य प्रदेश में शुक्रवार को दिखाई दिया। यहां पर बांग्लादेशी रजाकार (Bangladeshi Razakars) ने मप्र में सायबर अटैक (Cyber ​​attack ) करते हुए एपेक्स बैंक की साइट को हैक (Apex Bank website hacked) कर लिया। जिसके बाद सरकार सकते में आ गई है।

बांग्लादेशी रजाकार का मप्र में सायबर अटैक

यह दिख रहा साइट पर

सायबर अटैक के बाद साइट हैंग हो गई है। इस पर बांग्लादेशी टाइगर के लोगो के साथ लिखा दिख रहा है कि राइजिंग ऑफ द रजाकार हीरोज। उल्लेखनीय है कि यह पूरा आंदोलन ही रजाकार मुद्दे पर छिड़ा है। संभवत: बांग्लादेशियों की ओर से भारत पर यह पहला बड़ा सायबर अटैक है और इसका पहला शिकार मध्य प्रदेश में एपेक्स बैंक बना है। 

बांग्लादेशी रजाकार का मप्र में सायबर अटैक 1

क्या है रजाकार मुद्दा

बांग्लादेश में आरक्षण (Reservation) में बदलाव की मांग कर रहे छात्रों की तरफ से बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन (Protest) तब और हिंसक हो गया था जब शेख हसीना ने कहा कि नौकरियों की बात आती है तो क्या रजाकार के पोते-पोतियों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। शेख हसीना (Sheikh Hasina) की इस टिप्पणी के बाद से नाराज छात्रों का प्रदर्शन और उग्र हो गया और 'मैं कौन, तुम कौन, रजाकार, रजाकार' के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद से उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी संस्थानों में आग लगा दी गई। फिर आंदोलन ने ऐसी राह पकड़ी की तख्ता पलट हो गया और शेख हसीन को भागकर भारत आना पड़ा।

बांग्लादेशी रजाकार का मप्र में सायबर अटैक 2

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sanjay gupta

 

Apex Bank शेख हसीना बांग्लादेशी रजाकार एपेक्स बैंक की साइट हैक मप्र में सायबर अटैक bangladesh violence आरक्षण