यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के तहत सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी 24 और 25 मार्च 2025 को पूरे देश में हड़ताल करेंगे। इस हड़ताल का उद्देश्य बैंक कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर दबाव बनाना है। मध्य प्रदेश समेत देशभर में सरकारी बैंकों के कर्मचारी सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं। यह हड़ताल बैंक कर्मचारियों के अलग-अलग अधिकारों और सुविधाओं को लेकर की जा रही है।
चार दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जनता को होगी परेशानी
यह हड़ताल 24 और 25 मार्च को होगी, जिसके कारण 22 मार्च (चौथा शनिवार) और 23 मार्च (रविवार) के अवकाश के साथ बैंक चार दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में आम नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। बैंक बंद होने से चेक जमा करने, नकदी निकासी, लोन संबंधित कार्य और अन्य जरूरी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
क्या है हड़ताल का कारण?
/sootr/media/media_files/2025/03/07/Ug2m9ZhcEX27Qk0BrDnY.png)
हड़ताल से पहले निपटा लें अपना काम
हड़ताल के दौरान बैंकिंग सेवाओं में व्यवधान होने के कारण आम लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि लोग अपने बैंकिंग कार्य पहले से निपटा लें। इस समय, जैसे चेक जमा करना, नकदी निकालना और लोन से संबंधित कार्य, इन सबको हड़ताल से पहले पूरा कर लें।
क्या करें आम लोग?
जिन्हें बैंकिंग कार्यों में किसी प्रकार की जरूरत हो, उन्हें अपनी योजना पहले से ही बनानी चाहिए। ताकि 24 और 25 मार्च को होने वाली हड़ताल के दौरान किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। खासकर जिनके पास चेक जमा करने, नकद निकालने या अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की तारीखें हों, उन्हें पहले ही निपटाना चाहिए।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें