बंसल ग्रुप की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क में घटिया लोहा लगाया... EOW में शिकायत

बंसल ग्रुप पर NHAI के तहत सड़क निर्माण कार्यों में घटिया गुणवत्ता वाले लोहे के उपयोग का आरोप लगा है। इस मामले में 23 सितंबर को ईओडब्ल्यू में सबूतों सहित शिकायत दर्ज कराई गई है। EOW मामले की जांच कर आगे निर्णय लेगा।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Bansal Group accused us inferior iron road construction work
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. राजधानी भोपाल का बंसल ग्रुप एक बार फिर चर्चाओं में है। पहले CBI द्वारा रिश्वतखोरी के मामले में कार्रवाई के बाद अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में शिकायत की गई है। बंसल ग्रुप पर NHAI के तहत सड़क निर्माण कार्यों में घटिया गुणवत्ता वाले लोहे के उपयोग का आरोप लगा है। इस मामले में 23 सितंबर को ईओडब्ल्यू में सबूतों सहित शिकायत दर्ज कराई गई है। EOW मामले की जांच कर आगे निर्णय लेगा।

बंसल ग्रुप की कंपनी "कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड" को मध्य प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से कई सड़क निर्माण के ठेके मिले थे, जिनमें विदिशा-हिनौतिया और मोरी-कोरी मार्ग के प्रोजेक्ट शामिल हैं। ये दोनों ठेके लगभग एक हजार करोड़ रुपए के हैं। इन प्रोजेक्ट्स में घटिया गुणवत्ता का सरिया (लोहे की छड़ें) उपयोग किए जाने की शिकायतें आई थीं, इसके आधार पर ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू की।

पहले भी विवादों में घिरे थे बंसल

पिछले दिनों बंसल ग्रुप के अनिल बंसल और कुणाल बंसल को CBI ने रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी रेलवे परियोजनाओं से संबंधित थी, जिनमें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का विकास शामिल है। दोनों निदेशक फिलहाल जमानत पर रिहा हैं।

NHAI ने भी जारी किया नोटिस

इस मामले में NHAI ने बंसल समूह को नोटिस जारी किया है। साथ ही कंसल्टेंट कंपनी ने भी गुणवत्ता को लेकर नोटिस दिया है। इसके बावजूद, बंसल समूह द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते EOW में शिकायत दर्ज की गई। अब EOW द्वारा इस मामले की गंभीर जांच की जा रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज बंसल ग्रुप भोपाल Bansal Group EOW आर्थिक अपराध शाखा का एक्शन बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड बंसल ग्रुप पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई Bansal Group EOW action सड़क निर्माण में घटिया लोहे का इस्तेमाल बंसल ग्रुप पर आरोप भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण Bansal Group EOW आर्थिक अपराध शाखा