/sootr/media/media_files/2025/09/08/bargi-dam-gallery-fast-leak-2025-09-08-16-42-22.jpg)
MP NEWS: नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम से पानी रिसने का वीडियो वायरल होने की खबरों ने जबलपुर शहर में हलचल पैदा कर दी। हाल ही में भारी बारिश से डैम का जलस्तर अपनी अधिकतम क्षमता से ऊपर 423.05 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि इसकी तय सीमा 422.76 मीटर है।
लगातार 1775 क्यूमेक पानी की आमद के चलते बुधवार को 15 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने लोगों में अफवाह और चिंता का माहौल बना दिया।
डैम की गैलरी में रिसाव का वीडियो हुआ वायरल
बरगी डैम की गैलरी और ब्लॉक नंबर 3/10 से रिसाव की खबरों को लेकर कहा गया कि सामान्य सीमा 0.015 लीटर प्रति सेकंड के बजाय इस बार 0.065 लीटर प्रति सेकंड पानी निकल रहा है। हालांकि, इस मामले में कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह ने स्पष्ट किया कि डैम पूरी तरह सुरक्षित है और वीडियो को कुछ तत्वों की शरारत बताया। उन्होंने कहा कि जो रिसाव दिखाई दे रहा है वह मानक सीमा में है और इसमें किसी भी तरह की खतरे की बात नहीं है।
रूटिंग विजिट पर आई थी टीम
सिंह ने यह भी बताया कि भोपाल और दिल्ली से आई विशेषज्ञों की टीम दरअसल डैम के रूटीन निरीक्षण के लिए जबलपुर पहुंची थी, लेकिन गलत जानकारी फैलने के बाद इसे रिसाव से जोड़कर देखा जाने लगा। उन्होंने कहा कि बरगी डैम की हर साल तकनीकी जांच होती है और अब तक किसी भी तरह की गड़बड़ी या खतरे की स्थिति सामने नहीं आई है। जिला प्रशासन और एनवीडीए का दावा है कि बांध पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरी तरह पुख्ता हैं।
ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (8 सितंबर) : मध्यप्रदेश में हल्की बारिश, उत्तर भारत में उमस करेगी परेशान
ये भी पढ़ें...MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी
👉 कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह ने कहा कि यह रिसाव मानक सीमा में है और डैम पूरी तरह से सुरक्षित है। वीडियो को कुछ शरारती तत्वों द्वारा फैलाया गया अफवाह बताया गया। 👉 भोपाल और दिल्ली से आई विशेषज्ञों की टीम डैम के रूटीन निरीक्षण के लिए जबलपुर पहुंची थी। गलत जानकारी के कारण इसे रिसाव से जोड़कर देखा गया, जबकि यह निरीक्षण सामान्य था और अब तक डैम में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। |
रिसाव के लिए बनाए गए ब्लॉक होते हैं डैम का हिस्सा
पानी की भारी मात्रा को रोकने वाले बांधों मैं पैसेज गैलरी बनाई जाती है। पानी के दबाव को नियंत्रित रखने के लिए इनसे पानी की तय मात्रा का रिसाव लगातार गैलरी में होता रहता है। जिसे मोटर पंपों के द्वारा बाहर निकाला जाता है। यह संरचना फिजिक्स के सिद्धांतों पर आधारित होती है और बरगी डैम मैं भी जो रिसाव देखा जा रहा है वह इसी निर्माण संरचना के तहत बनाया गया है।