/sootr/media/media_files/sMC5EQa9MzKKgUv6PWme.jpeg)
सागर जिले के खुरई के बरोदिया नोनागिर गांव में विवाद के दौरान हुई हत्या का मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार, 28 मई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी परिजनों से मिलने गांव पहुंचे। जीतू पटवारी ने दोनों परिवार के परिवारों से चर्चा की। इस दौरान जीतू पटवारी ने मृतिका अंजना के भाई से राहुल गांधी की फोन पर बात कराई। राहुल गांधी ने कहा, चिंता मत कीजिए हम आपके साथ हैं हम आपके परिवार के लिए हर संभव मदद करेंगे।
पटवारी ने प्रशासन पर उठाए सवाल
इसके साथ ही जीतू पटवारी ने भी मीडिया से बात करते हुए पूरे मामले में सागर जिला प्रशासन पर सवाल उठाए हैं और सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग की है। एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे थे जहां वह मृतका अंजना की अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।
राजीनामें के कारण हुई हत्या
बता दे पुराने विवाद में राजीनामा का दवाब डालने के दौरान हुए विवाद में राजेंद्र अहिरवार की हत्या कर दी गई थी, घटना के दूसरे दिन मृतक राजेंद्र की भतीजी अंजना चलती एंबुलेंस से कूद गई थी जिससे उसकी भी मौत हो गई थी, वहीं 1 साल पहले अंजना के भाई की पीट-पीटकर ग्रामीणों ने हत्या कर दी थी।
कल आएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव
इस घटना को लेकर बुधवार को प्रदेश के सीएम डॅा. मोहन यादव बरोदिया नोनागिर गांव आएंगे। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
thesootr links
सागर जिले के खुरई के बरोदिया नोनागिर गांव में विवाद के दौरान हुई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी गांव पहुंचे।
— TheSootr (@TheSootr) May 28, 2024
➡️पटवारी ने मृतिका अंजना के भाई से राहुल गांधी की फोन पर बात कराई।
➡️ राहुल गांधी ने कहा, चिंता मत कीजिए, हम आपके साथ हैं। हर… pic.twitter.com/HSHJbs5njo