थाने में नगर परिषद अध्यक्ष और पत्रकार के बीच हुई मारपीट, ऐसे हुआ विवाद

मध्य प्रदेश के रतलाम के बड़ावदा थाने में नगर परिषद अध्यक्ष और एक पत्रकार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पुलिस के सामने ही दो गुटों में मारपीट हुई। पुलिस सायरन बजाती रही।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
 Municipal Council President Kalpana Kumawat quarrel
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन : रतलाम के बड़ावदा थाने में पुलिस के सामने ही दो गुटों में मारपीट हो गई। जमकर लात-घूंसे चले। पुलिस बीच-बचाव करने की कोशिश करती रही, लेकिन कोई नहीं रुका। आखिर में पुलिस ने लोगों को थाने से बाहर खदेड़ दिया। इसके बाद उन्होंने बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस सायरन बजाती रही। नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत भी थाने में हंगामा करती नजर आईं। 

घायल हुआ नगर परिषद अध्यक्ष का बेटा

मारपीट में अध्यक्ष कल्पना कुमावत का बेटा हर्ष (21) घायल हो गया, जिसे जावरा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। विवाद नगर परिषद अध्यक्ष के पति राजेंद्र कुमावत और स्थानीय पत्रकार रविराज कुमावत के बीच था। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है।

दोनों पक्षों का क्या कहना है

नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत के पति राजेंद्र कुमावत का कहना है कि हम मुख्य चौराहे से गुजर रहे थे, इसी दौरान रविराज और उसके साथियों ने मारपीट की। वहीं, रविराज कुमावत का कहना है कि दो दिन पहले पत्रकार मिलन समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में नहीं बुलाने की बात को लेकर राजेंद्र और उनके साथियों ने हमला कर दिया।

नगर परिषद अध्यक्ष ने टेबल पीटी

रविराज कुमावत अपने समर्थकों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। इसी बीच नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत, राजेंद्र कुमावत और उनके साथी भी वहां पहुंच गए। यहां कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत भी थाने के अंदर चिल्लाती और टेबल पीटती रहीं।

सूचना मिलने पर जावरा एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान, सीएसपी दुर्गेश आर्मो भी थाने पहुंचे। एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान ने बताया कि शुरुआती जांच में मिलन समारोह में नहीं बुलाने को लेकर विवाद सामने आया है। आगे की जांच की जा रही है।

सीसीटीवी के आधार पर होगी कार्रवाई

एडिशनल एसपी राकेश खाखा का कहना है कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर एक पक्ष ने बरवाड़ा थाने पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी थाने पहुंचे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश क्राइम न्यूज नगर परिषद अध्यक्ष Ratlam News रतलाम न्यूज एमपी हिंदी न्यूज