उज्जैन के महिदपुर में बीजेपी के पूर्व विधायक बहादुर सिंह की जमकर पिटाई

महिदपुर विधानसभा से कई बार विधायक रहे बीजेपी नेता बहादुर सिंह चौहान की जमकर पिटाई हो गई। बताया जा रहा है कि बीजेपी के नेता प्रताप आर्य के समर्थकों ने प्रभारी मंत्री और बीजेपी सांसद की मौजूदगी में पिटाई की है।  इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
MAHIDPUR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बीजेपी के तीन बार के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान की आज महिदपुर में जमकर पिटाई हो गई। दरअसल आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गौतम टेटवाल महिदपुर में कई कामों का भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ बहादुर सिंह चौहान भी थे। मंच पर प्रभारी मंत्री का स्वागत चल रहा था इसी दौरान अचानक कुछ कार्यकर्ताओं ने बहादुर सिंह पर हमला बोल दिया। बहादुर सिंह की पिटाई होते देख प्रभारी मंत्री मंच से खुद आकर बीचबचाव करने लगे तब तक तो बहादुर सिंह को भीड़ द्वारा कई थप्पड़ जड़ दिए गए। इस दौरान मंच पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया और ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मुंडला भी मौजूद थे। घटना के बाद महिदपुर पुलिस ने प्रताप सिंह आर्य सहित 30 लोगों पर नाम दर्ज प्रकरण दर्ज किया है।

बीजेपी के कद्दावर नेता हैं बहादुर सिंह चौहान 

बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक की पिटाई बीजेपी के ही एक अन्य नेता प्रताप आर्य के समर्थकों ने की है। बहादुर सिंह चौहान महिदपुर में बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते है। लंबे समय से महिदपुर से विधायक भी रहे, लेकिन साल 2023 के विधानसभा में भाजपा के अन्य नेता प्रताप आर्य के निर्दलीय खड़े होने के चलते ये सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। तभी से बहादुर सिंह चौहान और प्रताप आर्य के बीच छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है। 

ऐसे हुई मारपीट

दरअसल प्रताप आर्य भी प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। तभी मौके पर कुछ कहा सुनी हो गई। बात मारपीट तक पहुंच गई विवाद बढ़ता देख पुलिस ने भी हवा में लाठी घुमाकर भीड़ को तितर- बितर किया। वहीं इस मामले में प्रताप आर्य ने बताया की प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में स्वागत को लेकर विवाद हुआ था। पूर्व विधायक और उनके समर्थकों में कुछ कहा सुनी हुई और उसी को लेकर झूमाझटकी की स्थिति बनी |

कौन हैं प्रताप सिंह आर्य 

बीजेपी के नेता हैं प्रताप सिंह आर्य, जो बहादुर सिंह चौहान के सामने निर्दलीय चुनाव लड़े थे। करीब 20 हजार वोट लेकर आए थे। वहीं प्रताप सिंह आर्य बहादुर सिंह चौहान की समाज का ही है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

उज्जैन न्यूज मध्य प्रदेश महिदपुर एमपी हिंदी न्यूज पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान प्रताप आर्य