/sootr/media/media_files/GkkBH7Ejokynx5XlJnA0.jpg)
भोपाल के शासकीय हमीदिया कॉलेज के साथ प्रदेशभर के 55 कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में बीएड पाठ्यक्रम शुरू किया जाने वाला है। उच्च शिक्षा विभाग ( Higher Education Department ) सत्र 2024-25 से ही ये कोर्स शुरू कराने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए कॉलेज नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन ( एनसीटीई ) से अनुमति के लिए आवेदन भी कर रहे हैं।
एनसीटीई से अप्रूव्ड कोर्स
दरअसल ये पहली बार हो रहा है कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सरकारी कॉलेजों में एनसीटीई से अप्रूव्ड कोर्स संचालित करने की पहल कर रही है।
हालांकि अभी विभिन्न सरकारी विश्वविद्यालय कैंपस में एनसीटीई से अप्रूव्ड कोर्सेज ही संचालित किए जाते हैं। इसके अलावा राज्य शिक्षा केंद्र के 9 शैक्षणिक संस्थानों में बीएड कोर्स संचालित किया जाता है।
जिनकी 50% (660) सीट पर आम छात्रों को प्रवेश दिया जाता है और बाकी पर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रवेश दिया जाता है।
कितने कॉलेज कराते हैं बीएड
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 671 कॉलेज बीएड कराते हैं। इनमें 99 फीसदी प्राइवेट हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है,जब परंपरागत कॉलेजों में एनसीटीई कोर्स शुरू किए जाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
अभी क्या है स्थिति
- कोर्स दो वर्षीय बीएड 671 कॉलेज 59427 सीट
- कोर्स बीएबीएड 50 कॉलेज 3450 सीट
- कोर्स बीएससी बीएड 40 कॉलेज 2750 सीट
Police transfer : पुलिस विभाग में फेरबदल, 200 पुलिसकर्मी हुए यहां से वहां, देखिए पूरी लिस्ट