/sootr/media/media_files/2025/10/28/3-2025-10-28-17-28-45.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/10/28/aman-vaishnav-16-2025-10-28-16-40-28.jpg)
हिल स्टेशन पचमढ़ी
पचमढ़ी को "सतपुड़ा की रानी" भी कहा जाता है, जो इसकी सुंदरता और महत्व को दर्शाता है। पचमढ़ी मध्यप्रदेश का सबसे खूबसूरत और ऊंचा हिल स्टेशन है।
/sootr/media/media_files/2025/10/28/4-2025-10-28-17-29-01.jpg)
सर्दियों में पचमढ़ी का नजारा
अगर आप इस ठंड के मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार पचमढ़ी (hill station Pachmarhi) का नजारा देखने जरूर जाएं।
/sootr/media/media_files/2025/10/28/aman-vaishnav-18-2025-10-28-16-50-41.jpg)
1100 मीटर की ऊंचाई
यह बेहद सुंदर और शांत पर्यटन स्थल नर्मदापुरम जिले में स्थित है। (मध्य प्रदेश) यह लगभग 1100 मीटर की शानदार ऊंचाई पर बसा हुआ है। इस ऊंचाई के कारण, यहां का मौसम हमेशा सुहावना रहता है।
/sootr/media/media_files/2025/10/28/aman-vaishnav-19-2025-10-28-16-55-43.jpg)
पचमढ़ी नाम की कहानी
Pachmarhi में पांच प्राचीन गुफाएं मौजूद हैं। लोक कथाओं और मान्यताओं के अनुसार, इन गुफाओं में महाभारत काल के दौरान पांडवों ने अपने वनवास का कुछ समय बिताया था।
/sootr/media/media_files/2025/10/28/aman-vaishnav-20-2025-10-28-16-59-33.jpg)
प्रकृति का अद्भुत नजारा
पचमढ़ी सही मायनों में प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां (pachmarhi hill station) का वातावरण बहती हुई नदियों, मन को मोह लेने वाली घाटियों और चारों ओर फैले हरे-भरे नजारों से भरा है।
/sootr/media/media_files/2025/10/28/aman-vaishnav-21-2025-10-28-17-04-29.jpg)
सबसे ऊंचा वॉटर फॉल
पचमढ़ी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ शानदार वॉटर फॉल के लिए भी जाना जाता है। यहां का झरना लगभग 2800 फीट से भी ज्यादा ऊंचाई से गिरता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us