भंवरकुआं TI राजकुमार यादव, विजयनगर TI कोर्ट के आदेश नहीं मानते, लसूडिया TI फर्जी चालान में उलझ चुके

20 बार तारीख लगने पर भी भंवरकुआं थाने के प्रभारी राजकुमार यादव ने न तो संज्ञान लिया और न ही कोर्ट में हाजिर हुए। आखिर में कोर्ट को थाना प्रभारी के खिलाफ पांच हजार रुपए का जमानती वारंट जारी करना पड़ा। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
TI
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के थानेदार (टीआई) को कोर्ट के आदेशों का कोई फर्क नहीं पड़ता है। लसूडिया टीआई तारेश सोनी का मामला अभी ताजा ही था कि अब भंवरकुआं टीआई और विजयनगर टीआई का भी सामने आ गया है। दोनों ही टीआई को कोर्ट ने फटकार लगाई है। 

डीसीपी को मांगनी पड़ी माफी

एक मामले में 20 बार तारीख लगने पर भी भंवरकुआं थाने के प्रभारी राजकुमार यादव न तो संज्ञान लिया और न ही कोर्ट में हाजिर हुए। आखिर में कोर्ट को थाना प्रभारी के खिलाफ पांच हजार रुपए का जमानती वारंट जारी करना पड़ा।

इस पर डीसीपी ऋषिकेश मीना ने हाई कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी। दूसरा मामला विजय नगर थाने का है। इसमें एसीपी कृष्णा लालचंदानी, थाना प्रभारी सीबी सिंह गुरुवार को हाई कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए।

टीआई राजुकमार यादव ने यह किया

भंवरकुआं पुलिस ने समित डेविड नामक व्यक्ति के खिलाफ एक केस दर्ज किया था। डेविड द्वारा हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई है। सरकारी वकील ने हाई कोर्ट में बताया कि थाना प्रभारी यादव को कई बार लिखित सूचना दी गई, लेकिन वह न तो संज्ञान ले रहे हैं न हाजिर हो रहे हैं। इस पर कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए डीसीपी और टीआई को तलब किया था। इस पर डीसीपी ने माफी मांगी

विजयनगर टीआई सिंह ने यह किया

विजय नगर पुलिस ने धारा 420, 467, 468 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। 1 साल 8 माह बाद चालान पेश नहीं किया तो हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने 31 मई 2024 को एक महीने में चालान पेश करने का आदेश दिया था। यह अवधि बीतने के बाद भी चालान पेश नहीं हुआ तो अवमानना दायर की गई। अवमानना में एसीपी और टीआई को पक्षकार बनाया गया था। इसमें यह कोर्ट में पेश हुए।

लसूडिया टीआई यह कर चुके

इसके पहले लसूडिया टीआई तारेश सोनी का यह केस सामने आया था। जिसमें ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में फर्जी चालान पेश हुए थे और आरोपी ही बदल दिए थे। इसमें भी कोर्ट के जवाब मांगने पर टीआई ने कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर टीआई के साथ ही डीसीपी और एसआई व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट ने केस दर्ज करने के ही आदेश दे दिए थे। हाईकोर्ट में जाने पर इन सभी को फिर स्टे मिला था। 

जूनी इंदौर टीआई चेंबर में युवक सिगरेट पी गया

वहीं गुरूवार को जूनी इंदौर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन के थाने में लापरवाही का मामला सामने आ चुका है। गुरुवार सुबह 11 बजे युवक बेखौफ थाने में घुसा। टीआई के कैबिन में पहुंचा और वहां बैठा। फिर सिगरेट पीते हुए कह रहा है कि मैं शहर का डीएसपी हूं। थाने पर तफरी करने आया हूं। 1 मिनट 23 सेकंड का लाइव वीडियो युवक ने बनाया और फिर बेखौफ थाने से बाहर निकल गया।

sanjay gupta

thesootr links


  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

विजयनगर टीआई भंवरकुआं TI राजकुमार यादव