कमाल का टूर पैकेज! ट्रेन ले जाएगी उत्तराखंड, हेलीकॉप्टर करवाएगा देवभूमि के दर्शन

रेल मंत्रालय ने "देखो अपना देश" और "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, जो देश की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को प्रदर्शित करेगी।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रेल मंत्रालय ने भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों" का संचालन शुरू किया है। ये ट्रेनें "देखो अपना देश" और "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की पर्यटन अवधारणाओं को साकार करने के लिए शुरू की गई हैं। अब पर्यटकों को रेल के साथ हेलीकॉप्टर की सुविधा देकर यात्राओं को रोमांचक बनाने की कोशिश की जा रही है। आइए जानते हैं IRCTC के इस बेहतरीन पोजेक्ट के बारे में… 

इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

मानसखंड एक्सप्रेस - भारत गौरव पर्यटक ट्रेन - यह ट्रेन 3 अक्टूबर 2024 को मुंबई से रवाना होगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) और उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से यह ट्रेन देवभूमि उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थलों की यात्रा कराएगी। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण, पुणे, दौंड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झाँसी, ग्वालियर, आगरा केंट और निजामुद्दीन जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहाँ से यात्री इसमें सवार हो सकते हैं।

कुल 11 दिन की है यात्रा

यह 10 रातों और 11 दिनों की यात्रा है, जिसमें यात्रियों को ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ और बद्रीनाथ के धार्मिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इस यात्रा के लिए यात्रियों को स्टैंडर्ड श्रेणी में ₹56,325 प्रति व्यक्ति और डीलक्स श्रेणी में ₹59,730 प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा।

पैकेज में ये रहेगा शामिल

इस यात्रा की खास बात यह है कि इसमें पहली बार केदारनाथ यात्रा के लिए कन्फर्म हेलीकॉप्टर टिकट भी शामिल किया गया है। IRCTC इस टूर में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा, और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाओं को शामिल कर रहा है।

इस तरह कर सकते हैं इसकी बुकिंग

इच्छुक व्यक्ति इसकी बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन और अधिकृत एजेंट के माध्यम से भी करवा सकते हैं। इसके अलावा IRCTC के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में इन फोन नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है:  

  • भोपाल - 8287931725, 9321901861, 9321901862  
  • इंदौर - 8287931723, 9321901865, 9321901866, 8287931624  
  • जबलपुर - 0761-2998807, 9321901832, 7021091459

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

IRCTC irctc tour Bharat Gaurav Tourist Train भारत गौरव पर्यटक ट्रेन मानसखंड एक्सप्रेस Manaskhand Express Dekho Apna Desh देखो अपना देश आई आर सी टी सी