/sootr/media/media_files/2024/12/25/j1Y9VRNHocz7LRpktZJY.jpg)
Bhim Army protest Indore Photograph: (Bhim Army protest Indore )
INDORE. बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विवाद जारी है। इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को राजबाड़ा पर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने प्रदर्शन किया और केंद्रीय गृहमंत्री के पुतले को जलाने की कोशिश की। उधर कांग्रेसियों ने सांसद शंकर लालवानी को संविधान की किताब भेंट की और शाह की टिप्पणी को लेकर आपत्ति दर्ज कराई।
पुतले को लेकर झूमाझटकी भी हुई
भीम आर्मी के जिला संयोजक विशाल मुकेश करोसिया ने कहा कि बाबा साहब पर केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी आपत्तिजनक है और इसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। पुतला जलाने के दौरान जमकर झूमाझटकी हुई और आखिर में पुलिस ने पुतले को उनसे छीन लिया और जलाने से बचा लिया।
इस टिप्पणी का विरोध
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था, कि अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। इसी बयान का विरोध हो रहा है।
इधर कांग्रेसियों ने सांसद को किताब दी
उधर कांग्रेसियों ने भी विरोध जताते हुए सांसद शंकर लालवानी से मुलाकात की और उन्हें संविधान की किताब भेंट की गई। जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल,सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी, देवेंद्र सिंह यादव आदि ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को संविधान की पुस्तक भेंट की। इस दौरान उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ.अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर विरोध जताया। मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आवाहन किया था की मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस के नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने क्षेत्रीय विधायकों को और अपने क्षेत्रीय सांसदों को जो बीजेपी के हो उनको संविधान की प्रति भेंट करें।
उधर जीतू भी खुद घिर गए हैं
वहीं जीतू पटवारी भी खुद बाबा साहब के अपमान मामले में घिर गए हैं। उन्होंने इंदौर में किए गए प्रदर्शन के दौरान बाबा साहब की फोटो को घुटने पर रखा और उस पर कुछ लिखा। इसे लेकर निगम परिषद में भी मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ था। वहीं मंगलवार रात को पलासिया थाने में एमआईसी मेंबर मनीष मामा व अन्य ने पटवारी के खिलाफ केस दर्ज करने का आवेदन भी दिया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक