DM साहब का गुस्सा कैमरे में कैद, एग्जाम दे रहे छात्र को भिंड कलेक्टर ने मारे थप्पड़

भिंड में बीएससी परीक्षा के दौरान एक छात्र को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर का वीडियो अब वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने भी इस मामले में अफसर पर कार्रवाई की मांग की है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
collector bhind
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी के भिंड से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का छात्र को थप्पड़ मारने का CCTV फुटेज सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कलेक्टर छात्र से पेपर को लेकर बार-बार सवाल कर रहे हैं, लेकिन छात्र कोई जवाब नहीं दे पा रहा। छात्र पर नकल का आरोप लगाते हुए कलेक्टर जवाब न देने पर उसे थप्पड़ मारने लगते हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के 2 वीडियो आए सामने

लाड़मपुरा स्थित पंडित दीनदयाल दंगरोलिया कॉलेज में हुई घटना के दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो परीक्षा कक्ष का है, दूसरा कलेक्टर ऑफिस के एक कमरे का। दोनों में कलेक्टर छात्र से पूछताछ करते दिख रहे हैं, और जवाब न देने पर दो बार थप्पड़ मारते हैं।

दरअसल 1 अप्रैल 2025 को जीवाजी विश्वविद्यालय की बीए और बीएससी परीक्षाओं के दौरान लगातार नकल की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लाड़मपुरा स्थित पंडित दीनदयाल कॉलेज के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने गए थे। यह घटना उसी परीक्षा के दौरान की है।

छात्र बोला- पेपर गायब होने पर बिना पूछे मारे थप्पड़

पीड़ित छात्र रोहित राठौर ने रविवार को मेहगांव थाने में शिकायती पत्र देकर एफआईआर की मांग की। छात्र का दावा है कि वह टॉयलेट गया था और लौटने पर उसकी उत्तरपुस्तिका गायब मिली। उसी दौरान निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर ने बिना पूछे थप्पड़ मार दिए। नकल का प्रकरण बनाकर परीक्षा से बाहर कर दिया गया।

कलेक्टर बोले- पेपर बाहर पाया गया, केस नहीं बनाया

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अपने बचाव में कहा है कि छात्र का पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर मिला था। उसने पूछने पर जानकारी नहीं दी, लेकिन उसका भविष्य खराब न हो इसलिए तब उस पर कोई केस नहीं लिखा गया। परीक्षा से बाहर करने को लेकर उनका कहना है कि कार्रवाई नियमों के तहत की गई। 

थप्पड़ मारना कौनसा नियम है कलेक्टर साहब!

थप्पड़ कांड पर कलेक्टर का बयान भी बेहद गैरजिम्मेदाराना है। कलेक्टर साहब कह रहे हैं कि घटना पुरानी है और छात्र को बाहर करना नियमपूर्वक था। अब सवाल उठता है कि कलेक्टर साहब परीक्षा हॉल में छात्र पर थप्पड़ जड़ देना किस नियम के तहत जायज है।

कांग्रेस का हमला, पूर्व जजों ने भी उठाए सवाल

कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कलेक्टर के इस व्यवहार को गुंडागर्दी बताते हुए कहा कि लॉ एंड ऑर्डर के जिम्मेदार अधिकारी का ऐसा व्यवहार असंवैधानिक है। उनका कहना है कि गलती चाहे जो भी हो, सुधार के संवैधानिक तरीके होने चाहिए, हिंसा नहीं।

अभिभाषक संघ भी आया सामने

भिंड के अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने कहा है कि सोमवार को इस मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। छात्र के साथ प्रशासनिक ज्यादती को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

इन विवादों में भी आया भिंड कलेक्टर का नाम

छात्र को थप्पड़ जड़ा

1 अप्रैल 2024 को भिंड के दींदयाल डांगरोलिया कॉलेज में परीक्षा निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने छात्र रोहित राठौर को नकल के शक में थप्पड़ मारा। छात्र का दावा था कि वह निर्दोष था। मामला जुलाई 2025 में वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आया।

तहसीलदार ने लगाए मानसिक उत्पीड़न के आरोप

सितंबर 2024 में तहसीलदार माला शर्मा ने कलेक्टर और SDM पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। 11 जुलाई 2025 को उन्होंने दोबारा पत्र भेजकर चेतावनी दी कि यदि उन्हें कुछ होता है तो जिम्मेदार अधिकारी होंगे।

हाईकोर्ट ने कहा- ऐसे अफसर फील्म में रहने लायक हैं क्या?

फरवरी 2025 में ग्वालियर हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की कार्यशैली पर सवाल उठाए। कोर्ट ने मुख्य सचिव से पूछा कि क्या ऐसे अफसर को फील्ड में रखना उचित है।

कलेक्टर पर ट्रक ड्राइवरों का आरोप

फरवरी 2024 में ट्रक मालिकों ने आरोप लगाया कि भिंड प्रशासन ट्रकों से अवैध वसूली कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब कलेक्टर की जानकारी में हो रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आजाद समाज पार्टी से विवाद

24 जून 2025 को आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने भिंड कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया। सुनो मिस्टर कलेक्टर जैसे नारों के साथ हुए इस विरोध के बाद FIR दर्ज की गई।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News | भिंड कलेक्टर | भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव | Bhind Collector | bhind collector video | छात्र को थप्पड़ मारा | छात्र को पीटा | भिंड न्यूज

MP News Bhind Collector भिंड कलेक्टर भिंड न्यूज छात्र को पीटा छात्र को थप्पड़ मारा भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव bhind collector video