भिंड जिले के फूप कस्बे में दूषित पानी पीने से बीमार होने वालों का सिलसिला अब भी थमा नहीं है। इस मामले में अब स्वास्थ्य विभाग के अफसर फंसते नजर आ रहे हैं। अभी तक दषित पानी से 84 लोग बीमार हो चुके हैं। जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार ( 12 जून ) को फूप नगर परिषद ने घर में नल से आए पानी का सैंपल लेने के बजाए आरओ और पुरानी लाइन से सप्लाई होने वाले स्वच्छ पानी का सैंपल लेकर एमपीयूडीसी की लैब में इसकी रिपोर्ट ओके बता दी। वहीं मामले का खुलासा पीएचई द्वारा लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में हुआ। इसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एक्शन लेते हुए नगर परिषद के जल प्रदाय शाखा प्रभारी नीरू बघेल को सस्पेंड कर दिया।
जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बता दें, 12 जून को पीएचई द्वारा लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में कई खुलासे हुए। इसमें 4 सैंपल में नाइट्रेट 175 से 200 मि.ली. तक आया। दो सैंपल में जीवाणु निकले यानी पानी में गंदगी के अलावा मल, मूत्र के अंश भी पाए गए। इतना सब होने के बाद भी नगर परिषद जिम्मेदारी लेने के बजाय खुद को बचाने में लगी रही।
कलेक्टर ने खुद गांव आकर पानी की जांच की
वहीं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव खुद फूप पहुंचे। यहां पर उन्होंने लोगों से बातचीत की। कलेक्टर ने रहवासियों से खुद पानी मंगवाया और इसे सूंघकर देखा। केलक्टर को भी पानी में गड़बड़ लगी। इसके बाद उन्होंने एक्शन लेते हुए तत्काल नगर परिषद के जल प्रदाय शाखा प्रभारी नीरू बघेल को सस्पेंड कर दिया। यहीं नहीं फूप में मौजूद नहीं मिलने पर पटवारी बृजमोहन भदौरिया को भी सस्पेंड कर दिया।
84 लोग दूषित पानी पीने से बीमार
भिंड जिले के फूप में लोग बदबूदार दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। इसके चलते हर दूसरे घर में लोग बीमार पड़ रहे हैं ( bhind polluted water )। हालात इतने खराब हैं कि बीते तीन दिनों में 3 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 2 बुजुर्ग और एक 17 साल की लड़की शामिल है। जानकारी के अनुसार करीब 76 लोग बीमार हैं। इन लोगों में उल्टी और दस्त की शिकायतें ज्यादा हैं।
टूटी पाइपलाइन से नाली का पानी आ रहा
पीड़ित लोगों के अनुसार भिंड के फूप कस्बे में नाली का पानी आ रहा है। बीते दिनों यहां बिजली के पोल लगाए गए थे। लोगों का कहना है कि यह पोल लगाते समय पानी की पाइपलाइन टूट गई। ऐसे में घरों में नाली का पानी आने लगा। लोगों का कहना है उनके घरों में आने वाले पानी से बदबू आ रही है।
दूषित पानी से बीमार और मौत के मामले फूप कस्बे के वार्ड क्रमांक 5, 6 और 7 से आ रहे हैं। यह भी जानकारी निकलकर आ रही है कि बीते हफ्ते से इन वार्ड में पुरानी पाइपलाइन से पानी सप्लाई हो रहा है।
thesootr links