BHOPAL. पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह कोठी पर अतिक्रमण को लेकर पहले से ही विवादों के घेरे में हैं। अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने भिंड एसपी के खिलाफ लहार के जंगी प्रदर्शन में मंच से दिए सार्वजनिक बयान के बाद ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डॉ.गोविंद ने मंच से कहा था कि एसपी ने वायदा किया था। लेकिन वह कायर-बुजदिल एसपी नाम से कृष्ण वंश में पैदा होने वाला यादव है। यह यादव नहीं कलंक है भिंड जिले के लिए। इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश सिंह यादव ने पूर्व विधायक के चेतावनी देते हुए कहा कि आप ओबीसी-एससी और एसटी वर्ग के प्रति ऐसी मानसिकता रख रहे हो तो आप विधायक तो छोड़ो पार्षद भी नहीं बन पाओगे। साथ ही वह आगे लहार के संबंधित थाने में ज्ञापन देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी करेंगे।
गोविंद सिंह की मुश्किलें बढ़ी
कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एक शिकायती आवेदन के बाद उनकी कोठी की राजस्व के अमले से नापजोख कराई। रिपोर्ट के अनुसार पूर्व नेताप्रतिपक्ष की कोठी में 10 बिसे अतिक्रमण पाया गया है। इस कोठी से एक आम रास्ता और तालाब भी पाया गया है। उधर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने इसके विरोध में 9 अगस्त को जंगी प्रदर्शन कर एक आमसभा का आयोजन किया था। जिसमें प्रदेश भर से कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए थे। वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम में उन्होंने एसपी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसको लेकर अब ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही कहा है कि अगर पूर्व विधायक माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। वहीं भिंड जिले में ओबीसी-एससी-एसटी और बहुजन समाज वर्ग के साथ मिलकर उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
गोविंद सिंह को शक है, तो अपना डीएनए कराएं
ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश सिंह यादव ने कहा कि ओबीसी पूर्व विधायक डॉ.गोविंद सिंह ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। कलंक और असली-नकली भी कहा है। मैं वीडियों के माध्यम से कह सकता हूं। गोविंद सिंह जी अगर आपको शक है,तो आप अपना डीएनए करा लें। अपने लोगों का भी डीएनए करा लें। यादव समाज ओबीसी-एससी-एसटी वर्ग के खिलाफ आपकों बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ओबीसी-एससी-एसटी वर्ग की देन है कि आप लहार से इतने सालों से विधायक बनते आ रहे है। आपका बयान साफ दर्शाता है कि ओबीसी-एससी-एसटी वर्ग के लिए आपकी क्या मानसिकता है। उन्होंने कहा कि इस बयान पर पूर्व नेता डॉ.गोविंद सिंह जल्द ही माफी मांगे। अगर वह माफी नहीं मांगते है तो समस्त ओबीसी-एससी-एसटी व बहुजन समाज मिलकर भिंड में उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी भी पूर्व नेता प्रतिपक्ष की होगी। उन्होंने ओबीसी वर्ग के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसके लिए वह संबंधित थाने में डॉ.गोविंद सिंह के खिलाफ ज्ञापन भी देंगे। अगर उनकी आगे यही मानसिकता रही तो ओबीसी-एससी-एसटी वर्ग उन्हें विधायक तो छोड़ो पार्षद बनने लायक नहीं छोड़ेगा। वहीं दूसरी ओर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने वायरल वीडियों के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
/sootr/media/media_files/e9zZjLKoLpWSSZPur9FB.PNG)
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें