/sootr/media/media_files/nwgvli6E0snCcgGpkkx6.jpg)
सड़क हादसा : राजधानी भोपाल में रविवार 23 जून को सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 दोस्तों की मौत हो गई। कमला पार्क स्थित चमेली वाली दरगाह पर हादसा हुआ है। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 2 की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। तीसरे ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सिर पर आई गंभीर चोट
श्यामला हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक शिव नगर छोला निवासी यश श्रीवास्तव ( 23 ), झल्ला जाट (40) निवासी शिव नगर और संदीप नागर (28) निवासी हिनोतिया दोस्त थे। वे रविवार दोपहर करीब 2 बजे रेतघाट की तरफ से पॉलिटेक्निक चौराहे से निकल रहे थे।
बाबा की मजार की दीवार व रेलिंग टकराई बाइक
बाइक झल्ला जाट चला रहा था। तीनों किलोल पार्क स्थित हनुमान मंदिर के सामने मोड़ पर पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार गाड़ी मुड़ते समय चमेली वाले बाबा की मजार की दीवार व रेलिंग से जा टकरा गई। मजार से टकराते ही तीनों उछलकर दूर गिर गए। तीनों के सिर में गंभीर चोट आई थी।
ये खबर भी पढ़ें...
मुस्लिम महिला ने बदला धर्म, हिंदू रीति-रिवाज से की युवक से शादी
ज्यादा खून बह गया
राहगीरों ने उनको उठाया और एंबुलेंस को फोन किया। जब तक एंबुलेंस आई, दो युवकों को अत्यधिक खून बह गया था। तीसरे की हालत भी गंभीर थी। तीनों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे की मौत कुछ देर बाद हो गई।
हेलमेट नहीं पहना था
पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट ओवर स्पीड की वजह से हुआ है। मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। स्पीड ज्यादा होने से गाड़ी मुड़ नहीं सकी और सीधे मजार की रेलिंग व दीवार में जा घुसी। हेलमेट पहने होते तो जान बच सकती थी।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
भोपाल में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत bhopal 3 dead road accident