Equinox की खगोलीय घटना : रविवार को सूर्योदय ठीक पूर्व दिशा से और ठीक पश्चिम दिशा में होगा सूर्यास्त

खगोलविद् सारिका घारू के मुताबिक साल में दो बार मार्च और सितंबर में होने वाली इस खगोलीय घटना को इक्‍वीनॉक्‍स कहते हैं। रविवार को सूर्य अपनी मकर रेखा की ओर जारी यात्रा के इंटरवल पर होगा।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Astronomical event

BHOPAL. रविवार 22 सितंबर का खगोल विज्ञान की दृष्टि से बहुत खास रहेगा। कल रविवार की शाम 6 बजकर 13 मिनट पर जब सूर्य अस्‍त होने को होगा तब सूर्य अपनी मकर रेखा की ओर जारी यात्रा के इंटरवल पर होगा। इस समय यह अपनी आधी यात्रा कर पृथ्‍वी की भूमध्य रेखा के ऊपर काल्‍पनिक सेलेस्टियल इक्‍वेटर के ठीक ऊपर पहुंच जाएगा।

जानें क्या है इक्‍वीनॉक्‍स

इस खगोलीय घटना को लेकर नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक खगोलविद् सारिका घारू ने बताया कि साल में दो बार मार्च एवं सितंबर में होने वाली घटना को इक्‍वीनॉक्‍स (equinox) कहते हैं। दक्षिण की ओर जारी यात्रा में रविवार की यह खगोलीय घटना सितंबर इक्‍वीनॉक्‍स कहलाती है। इसमें सूर्योदय ठीक पूर्व दिशा में होकर सूर्यास्‍त ठीक पश्चिम दिशा में होता है। साल के बाकी दिनों इसकी दिशा कुछ बदली रहती है।

24 सितंबर 1931 में हुई थी यह घटना

खगोलविद् सारिका घारू ने बताया कि यह गर्मी जाने और शरद ऋतु की शुरुआत का समय माना जाता है। इक्‍वीनॉक्‍स की यह घटना 21, 22, 23 या 24 सितंबर को हो सकती है। 21 या 24 सितंबर को इस घटना के होने की संभावना कम ही होती है । इस सदी में सन 2092 और सन 2096 में यह 21 सितंबर को होगी तो 24 सितंबर को यह घटना 1931 में हुई थी अब वह सन 2303 में होगी।

पूरी तरह बराबर नहीं होते दिन और रात

इक्वीनॉक्स का खगोलिय (Astronomical) महत्व को लेकर सारिका घारू ने बताया कि इक्‍वीनॉक्‍स को बराबर के अर्थ में लेकर अनेक लोग इसे दिन रात बराबर होने से जोड़ते हैं जबकि इसमें दिन और रात पूरी तरह बराबर नहीं होते हैं। इसके कुछ दिन बाद 27 या 28 सितंबर को दिन रात बराबर होते हैं।

पश्चिम में अस्‍त होते सूर्ययात्रा के इंटरवल को देखने के लिए तैयार जाईये और याद रखिए रविवार को सूर्य ठीक पूर्व दिशा में उदित होकर पश्चिम दिशा में अस्‍त हो रहा है। 

  • भोपाल में सूर्यादय 6 बजकर 9 मिनट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 16 मिनट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
  • नर्मदापुरम में सूर्यादय 6 बजकर 07 मिनट पर होकर सूर्यास्‍त 6 बजकर 15 मिनट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
  • उज्‍जैन में सूर्यादय 6 बजकर 15 मिनट पर होकर सूर्यास्‍त 6 बजकर 23 मिनट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
  • रायसेन में सूर्यादय 6 बजकर 7 मिनट पर होकर सूर्यास्‍त 6 बजकर 15 मिनट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
  • छिंदवाड़ा में सूर्यादय 6 बजकर 03 मिनट पर होकर सूर्यास्‍त 6 बजकर 10 मिनट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
  • अंबिकापुर में सूर्यादय 5 बजकर 45 मिनट पर होकर सूर्यास्‍त 5 बजकर 53 मिनट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
  • जयपुर में सूर्यादय 6 बजकर 15 मिनट पर होकर सूर्यास्‍त 6 बजकर 23 मिनट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
  • जोधपुर में सूर्यादय 6 बजकर 26 मिनट पर होकर सूर्यास्‍त 6 बजकर 34 मिनट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
  • बांसवाड़ा में सूर्यादय 6 बजकर 20 मिनट पर होकर सूर्यास्‍त 6 बजकर 28 मिनट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।
  • नई दिल्‍ली में सूर्यादय 6 बजकर 9 मिनट पर होकर सूर्यास्‍त शाम 6 बजकर 17 मिनट पर होगा। इस तरह दिन रात बराबर नहीं होंगे।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज खगोलीय घटना सूर्य की मकर यात्रा का इंटरवल Astronomer Sarika Gharu खगोलविद् सारिका घारू Equinox 22 सितंबर को खगोलीय घटना इक्‍वीनॉक्‍स की खगोलीय घटना Amazing astronomical events
Advertisment