/sootr/media/media_files/22aG9saPNAbF9uKHpKsa.jpg)
Bhopal : बैरसिया के ग्राम ललरिया में तीन बच्चे तालाब में डूब गए। इसमें से एक बच्चे का शव मिल गया है। नगर निगम के गोताखोर और एसडीआरएफ की टीमअन्य बच्चों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे शाम करीब पांच बजे नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।
दो बच्चों का देर रात तक कोई सुराग नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही बैरसिया पुलिस भी गोताखोरों की मदद से मौके पर पहुंच गई थी। नगर निगम के गोताखोर और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने तालाब में बच्चों की खोज भी शुरू की। देर रात एक बच्चे राज का शव पानी से बाहर निकाला जा सका। अन्य दो बच्चों का देर रात तक कोई सुराग नहीं लग सका था। जिन बच्चों की तलाश की जा रही है उनका नाम निलेश और इजहार बताए जा रहे हैं। दोनों की उम्र 15-15 साल बताई जा रही है। तीनों बच्चे ग्राम ललारिया के रहने वाले हैं।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें