BHOPAL. कटनी- बिलासपुर रेल रूट पर सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। इस रूट एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। क्योंकि रेल प्रशासन ने रेल विकास और तकनीकी कार्यों के कारण इस रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस रूट पर नई लाइनों को जोड़ने से लेकर पुराने ट्रैक के बदलाव के कार्य हो रहे हैं।
बीरसिंहपुर स्टेशन पर होगा काम
दरअसल, बिलासपुर-कटनी सेक्शन के बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड मॉडिफिकेशन का कार्य किया जाएगा। बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य 3 अक्टूबर 2024 से शुरू होगा। तीसरी रेल लाइन के बनने से गाड़ियों की समयबद्धता और गति में तेजी आएगी। इन कार्यों के भोपाल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। निरस्त रहेगी जिसका विवरण इस प्रकार है:
यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
1. गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (30 सितंबर से 11 अक्टूबर 2024)
2. गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (1 से 12 अक्टूबर 2024)
3. गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (30 सितंबर से 10 अक्टूबर 2024)
4. गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (2 से 12 अक्टूबर 2024)
5. गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (06 अक्टूबर)
6. गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (07 अक्टूबर)
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/jabalpur-new-katni-junction-singrauli-section-trains-canceled-7145549
रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस-139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करें।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें