ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का निधन

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई और बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह तोमर का निधन हो गया। वह लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

author-image
Vikram Jain
New Update
bhopal bjp leader devendra singh tomar death
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई और बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह तोमर का निधन हो गया। देवेंद्र सिंह तोमर ने भोपाल के चिरायु अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। सोमवार को मुरैना के गांव नाओली में देवेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से गले लगकर रोने लगे।

चिरायु अस्पताल में ली अंतिम सांस

दरअसल, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर लंबे समय से फेफड़ों के इंफेक्शन से पीड़ित थे। रविवार को तबीयत बिगड़ने पर ग्वालियर से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से हैदराबाद के कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस KIMS हॉस्पिटल में भर्ती करने ले जाया गया। लेकिन रास्ते में स्थिति गंभीर होने पर भोपाल में एयर एम्बुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की शाम निधन हो गया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक जताया है। सीएम मोहन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए देवेंद्र सिंह तोमर के निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। साथ ही तोमर के निधन बीजेपी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया। सीएम ने बाबा महाकाल से दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रार्थना की है।

पार्षद और नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं देवेंद्र सिंह

बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के सक्रिय नेता थे। तोमर नगर निगम परिषद में तीन बार पार्षद रह चुके हैं। वह 2009 में नगर निगम परिषद के नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) भी रहे थे। वह अपने छोटे भाई और मंत्री प्रद्युम्न सिंह के राजनीतिक गुरु भी थे। वह पहले कांग्रेस में थे, बाद में छोटे भाई (प्रद्युम्न सिंह) के मार्च 2020 में बीजेपी से जुड़ने के बाद उन्होंने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। वह प्रद्युम्न सिंह के चुनाव का पूरा प्रबंधन देखते थे। देवेंद्र सिंह तोमर को राजनीति का चाणक्य भी कहा जाता है।

सबसे भाई बड़े थे देवेंद्र सिंह तोमर

देवेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर के हजीरा निवासी थे और वह परिवार में सबसे बड़े थे। वह तीन भाई थे, जिनमें से वर्तमान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyumna Singh Tomar) और छोटे भाई बबलू उर्फ सतेंद्र सिंह तोमर (Satyendra Singh Tomar) शामिल हैं। उनकी बेटी एक जज है और बेटा रेस्टोरेंट संचालन करता है।

मुझे हॉस्पिटल मत ले जाओ....

देवेंद्र सिंह तोमर के निधन पर छोटे भाई और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि देवेंद्र से उनकी अंतिम बातचीत कुछ दिन पहले हुई थी। जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब देवेंद्र सिंह ने कहा था, "मुझे हॉस्पिटल मत ले जाओ, अब मैं लौट कर घर नहीं आने वाल... यह शब्द ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न के लिए बहुत भावुक कर देने वाले थे।

उन्होंने आगे बताया कि देवेंद्र सिंह तोमर की हालत बहुत खराब हो गई थी और उनके लंग्स में इंफेक्शन (lung infection) बढ़ गया था। उन्हें पहले ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें हैदराबाद के KIMS हॉस्पिटल भेजने की सलाह दी।  इसके बाद एयर एम्बुलेंस (air ambulance) के जरिए उन्हें हैदराबाद भेजने की तैयारी की गई, लेकिन भोपाल में ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और देवेंद्र तोमर को चिरायु अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ग्वालियर न्यूज बीजेपी Devendra Singh Tomar देवेंद्र सिंह तोमर सिंधिया ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया chirayu hospital Bhopal चिरायु अस्पताल भोपाल बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह तोमर का निधन BJP Leader Devendra Tomar बीजेपी नेता का निधन