सीएम के काफिले में जुटी रही पुलिस, तड़पते रहे दंपती, पति की मौत

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर एक बाइक सवार दंपती सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। किसी ने उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया, क्योंकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का काफिला वहां से गुजर रहा था।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Bhopal CM Mohan Yadav convoy accident
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीएम का काफिला जहां से भी गुजरता है, सड़क खाली हो जाती है। किसी भी घटना के संज्ञान में आने के बाद सीएम का काफिला भी रुकवा दिया जाता है। आपने कई बार सुना होगा कि सीएम ने काफिला रुकवाकर हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। लेकिन राजधानी भोपाल में इसके उलट हुआ है। रविवार रात 17 नवंबर को भोपाल की वीआईपी रोड पर बाइक सवार दंपत्ति सड़क हादसे में घायल हो गए, लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया, क्योंकि वहां से मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का काफिला गुजर रहा था।

इलाज में देरी के कारण हुई युवक की मौत

भोपाल के वीआईपी रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए। पति-पत्नी करीब आधे घंटे तक लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़पते रहे। मौके पर पुलिस और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इसी बीच सीएम डॉ. मोहन यादव का काफिला वहां से गुजरा। लेकिन इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि घायल सड़क किनारे दर्द से तड़प रहे थे। सीएम के काफिले ने उन्हें वहां से हटाया और ले गए। बाद में लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

रिश्तेदार की शादी में जा रहे थे

मृतक की पहचान आकाश मालवीय (उम्र 25 वर्ष) पुत्र नरेश मालवीय निवासी न्यू जेल रोड गोंदीपुरा के रूप में हुई है। वह मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन था। तीन साल पहले उसकी लव मैरिज हुई थी। रविवार रात वह अपनी पत्नी परी मालवीय के साथ ससुराल में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने कमला पार्क इलाके में जा रहा था। तभी वीआईपी रोड पर होटल नूर-उस-सबा के पास उसका एक्सीडेंट हो गया।

शिवराज सिंह चौहान के समय भी हो चुकी है घटना

इससे पहले 22 मार्च 2016 को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। अगर शिवराज सिंह चौहान का काफिला उस जगह से नहीं गुजरता जहां वह खून से लथपथ पड़ा था। विधानसभा के बाहर उसे बस ने टक्कर मार दी थी और वह बुरी तरह घायल हो गया था। लेकिन, दर्द से कराह रहे युवक को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका और उसकी मौत हो गई।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bhopal News मोहन यादव Mohan Yadav मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज काफिला