भोपाल कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर एक महिला ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि राजेश सोरते ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा के समक्ष इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। एसपी मिश्रा ने सारंगपुर के एसडीओपी अरविंद सिंह को मामले की जांच सौंपी है।
सोरते कहा- सारे आरोप झूठे
हालांकि इस घटना की एफआईआर अब तक दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच के बाद ही अगले कदम उठाए जाएंगे। डिप्टी कलेक्टर सोरते ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है और महिला को आपराधिक बैकग्राउंड की बताई है। उनका कहना है कि महिला की आर्थिक मदद के लिए उन्होंने कुछ रुपये उधार दिए थे, लेकिन इसके बाद महिला ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं।
महिला का दावा- शादी का झांसा देकर किया शोषण
पीड़ित महिला खुद एक सरकारी विभाग में कार्यरत है। उसका कहना है कि साल 2022 में जब राजेश सोरते पचोर में तहसीलदार थे, तब उन्होंने उसे प्रेम जाल में फंसाया। महिला के अनुसार, सोरते ने उसे मध्य प्रदेश के विभिन्न सरकारी और वीआईपी गेस्ट हाउसों के साथ-साथ दिल्ली भी ले गए और वहां पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। थाने में सुनवाई न होने पर महिला ने महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग, और एसपी आदित्य मिश्रा को शिकायत दी है। इसके बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी अरविंद सिंह को जांच सौंपी है।
डिप्टी कलेक्टर की सफाई- महिला का आपराधिक बैकग्राउंड
डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते का कहना है कि पीड़िता आपराधिक बैकग्राउंड से जुड़ी है। उन्होंने कहा, "महिला ने अपनी दयनीय स्थिति का हवाला देकर मुझसे कुछ रुपये उधार लिए थे। बाद में पता चला कि उसके दो बच्चे भी जेल में हैं। मैंने जरूरतमंद समझकर उसकी आर्थिक मदद की थी, लेकिन अब वह झूठे आरोप लगा रही है।" सोरते ने स्पष्ट किया कि इस मामले में महिला की मंशा पर सवाल उठते हैं, और वे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं।
पुलिस करेगी निष्पक्ष जांच: एसडीओपी
सारंगपुर के एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच निष्पक्षता से की जा रही है। फिलहाल, जांच के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। इस मामले में शिकायत के तथ्यों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अगला कदम उठाएगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक