Pithampur Protest : दो युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर

आज पीथमपुर में प्रदर्शन उग्र हो गया है, जिसे लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। लोगों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद कर दी हैं, और सड़कों पर हजारों लोग विरोध में उतरे हैं। पुलिस को स्थिति को संभालने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल गैस त्रासदी के कचरे को पीथमपुर में जलाने के फैसले के विरोध में स्थानीय लोग कड़े विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कचरा जलाए जाने का विरोध कर रहे हैं लोगों में से दो युवक ने आत्मदाह की कोशिश की है। युवकों को गंभीर हालत में उपचार के लिए चोइथराम अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह से ही पीथमपुर पूरी तरह से बंद है और कहीं भी दुकानें नहीं खुली हैं। लोग स्वेच्छा से अपने दुकानें बंद रख रहे हैं। सड़कों पर भारी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।  इस दौरान पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

पीथमपुर में यूका का कचरा जलाए जाने का विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की कोशिशें नामाक

बीती रात जब कचरा भोपाल से पीथमपुर पहुंचा, तब से स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की कई कोशिशों के बावजूद जनता पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। विभिन्न संगठन और संस्थाएं इस मुद्दे पर एकजुट होकर कड़े विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। लोग कचरा जलाने पर आंदोलन को और भड़काने की चेतावनी दे रहे हैं।  

इंदौर से भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए संगठन  

इंदौर से कई संगठन, मजदूर संघ और किसान संघ के सदस्य बड़ी संख्या में पीथमपुर पहुंचे हैं। इन लोगों ने भी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। कचरे को पीथमपुर में जलाने के विरोध में यह प्रदर्शन लगातार जारी है।  

मुख्यमंत्री की अपील पर नहीं पड़ा कोई असर  

सीएम मोहन यादव ने कल स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। कैलाश विजयवर्गीय ने भी विरोध के दौरान एक बैठक में इस मुद्दे पर चिंता जताई, लेकिन उनकी अपील भी प्रदर्शनकारियों को शांत नहीं कर सकी।  

कमलेश्वर डोडियार भी कूदे मैदान में

protest against the disposal of Union Carbide's waste in Pithampur

सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने भी जहरीले कचरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया है। डोडियार ने कहा, पीथमपुर, इंदौर और धार के लोगों को यूनियन कार्बाइड के जहर से मरने नहीं देंगे। सरकार को इसके लिए या तो कोई दूसरा स्थान तलाशना होगा या फिर इस कचरे को अमेरिका भेजना चाहिए, क्योंकि कचरा अमेरिकी कंपनी यूनियन कार्बाइड ने ही उत्पन्न किया है। 

गौरतलब है कि कमलेश्वर डोडियार पहले भी रतलाम जिला अस्पताल में डॉक्टर से विवाद के चलते सुर्खियों में आए थे। धरना-प्रदर्शन में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। इसके बाद उन्होंने विधानसभा भवन के बाहर मौन धरने पर बैठकर अपनी बात सरकार तक पहुंचाई थी। अब वे पीथमपुर में चल रहे इस आंदोलन में भी शामिल हो गए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News भोपाल गैस त्रासदी कचरा विवाद PITHAMPUR कैलाश विजयवर्गीय जहरीला कचरा विरोध धार मध्य प्रदेश समाचार पीथमपुर मोहन यादव