BHOPAL. श्राद्ध पक्ष में गया जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने सौगात दी है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है।
पितृपक्ष में पिंडदान और धार्मिक कार्यों के लिए गया जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने गाड़ी संख्या 01667/01668 रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 01701/01702 जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (Pitru Paksha Special Train) में शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच (sleeper coach) जोड़े हैं। रेलवे ने लंबी वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
कब से प्रभावी होगा यह बदलाव
गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 16.09.2024 से।
गाड़ी संख्या 01668 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 19.09.2024 से।
गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 18.09.2024 से।
गाड़ी संख्या 01702 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 17.09.2024 से।
स्पेशल ट्रेनों के मुख्य स्टॉपेज
पश्चिम मध्य रेल के निर्णय के गया जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों में 1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर कोच सहित कुल 23 कोच होंगे। यह ट्रेनें विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर और सतना से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को इन स्टेशनों पर भी सुविधा प्राप्त होगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक