Railway News: गया के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में लंबी वेटिंग, रेलवे ने लगाए 2 अतिरिक्त स्लीपर कोच

पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान के लिए बड़ी संख्या में लोग गया जाते हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने पितृपक्ष स्टेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Bhopal gaya Pitru Paksha Special train Additional sleeper coach
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. श्राद्ध पक्ष में गया जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने सौगात दी है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। 

पितृपक्ष में पिंडदान और धार्मिक कार्यों के लिए गया जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने गाड़ी संख्या 01667/01668 रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 01701/01702 जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (Pitru Paksha Special Train) में शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच (sleeper coach) जोड़े हैं। रेलवे ने लंबी वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

कब से प्रभावी होगा यह बदलाव

गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 16.09.2024 से।

गाड़ी संख्या 01668 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 19.09.2024 से।

गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 18.09.2024 से।

गाड़ी संख्या 01702 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 17.09.2024 से।

स्पेशल ट्रेनों के मुख्य स्टॉपेज

पश्चिम मध्य रेल के निर्णय के गया जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों में 1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर कोच सहित कुल 23 कोच होंगे। यह ट्रेनें विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर और सतना से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को इन स्टेशनों पर भी सुविधा प्राप्त होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पश्चिम मध्य रेल railway news Jabalpur-Gaya Pitru Paksha Special Bhopal- Gaya Pitru Paksha Special रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन भोपाल रेलवे न्यूज पितृपक्ष स्टेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच Additional sleeper coaches पितृपक्ष स्टेशल ट्रेन