BHOPAL. राजधानी भोपाल में हज यात्रा के नाम बुजुर्ग दंपति से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां ट्रैवल एजेंट ने रिटायर्ड अधिकारी और उनकी पत्नी को हज यात्रा की बुकिंग के नाम पर साढ़े नौ लाख रुपए की चपत लगा दी। बुजुर्ग दंपति ने जून में हज यात्रा यह पैसा पर ट्रैवल एजेंट को बतौर एडवांस दिया था। पीड़ित दंपति ने जुलाई में मामले को लेकर ऐशबाग थाना पुलिस से शिकायत की थी, अब पुलिस दो महिने बाद ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानें पूरा मामला
पुलिस के अनुसार रिटायर्ड अधिकारी शाहिद हसन अपनी पत्नी के साथ हज की यात्रा करना चाहते थे। हज यात्रा को लेकर इसके लिए उन्होंने ऐशबाग में रहने वाले ट्रैवल एजेंट रफीक से संपर्क किया था। इसके बाद रफीक के बुजुर्ग दंपति को बताया था हज के लिए आने-जाने की टिकट और अन्य व्यवस्थाओं के लिए साढ़े नौ लाख रुपए का खर्च आएगा। इसके बाद शाहिद हसन ने हज यात्रा पर जाने की बुकिंग के लिए किश्तों में ट्रैवल एजेंट रफीक को साढ़े नौ लाख रुपए दिए थे।
जुलाई में की थी धोखाधड़ी की शिकायत
जब हज यात्रा पर जाने की निर्धारित डेट आई तो उनकी यात्रा कैंसिल कर दी गई। इसके बाद उन्होंने एजेंट रफीक से अपना पैसा वापस मांगा तो उन्हें रकम नहीं लौटाई। इसके बाद परेशान बुजुर्ग दंपति ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर जुलाई में ट्रैवल एजेंट रफीक की पुलिस से शिकायत की थी।
दो महीने बाद ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज
बुजुर्ग दंपति ने ऐशबाग थाने में आपबीती सुनाते हुए ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध शिकायती आवेदन दिया था। पुलिस ने दो महीने की जांच के बाद अब पुलिस ने 14 सितंबर में आरोपी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी ट्रैवल एजेंट की तलाश में जुटी हुई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक