भोपाल : होटल की थाली में निकला कॉकरोच, मैनेजर ने मानने से किया इनकार, जानें क्या है पूरा मामला

भोपाल के घोड़ा नक्कास स्थित एक होटल के खाने की थाली में कॉकरोच निकला। मरा हुआ कॉकरोच देख ग्राहक चौंक उठे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  

author-image
Sandeep Kumar
New Update
SANDEEP 2024 Copy of STYLESHEET THESOOTR (61).jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.  भोपाल के घोड़ा नक्कास स्थित एक होटल के खाने की थाली में कॉकरोच (Cockroach  ) निकला। जिसे देखकर ग्राहक चौंक उठे, और मैनेजर इस बात की शिकायत की, लेकिन मैनेजर मानने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्राहकों ने इस पूरे मामले की फूड इंस्पेक्टर से भी शिकायत की गई है।

ग्राहक के मुताबिक

ग्राहक इब्राहिम अली दाऊदी ने बताया, मंगलवार यानी 21 मई की देर रात वे अपने दो साथी प्रभु पटेल और सचिन करोड़े के साथ घोड़ा नक्कास स्थित होटल में खाना खाने गए थे। उन्होंने 190 रुपए वाली थाली ऑर्डर की थी। जैसे ही वेटर ने थाली दी, सलाद में मरा हुआ कॉकरोच ( Cockroach  ) निकला। इस पर मैनेजर के सामने विरोध दर्ज कराया है। हालांकि, वे कॉकरोच की बात मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन हमने वीडियो बना लिए थे। जिन्हें फूड इंस्पेक्टर को सौंपे हैं। ताकि, कार्रवाई हो सके। यह जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है।

CCTV फुटेज देख लें-ग्राहक 

थाली में कॉकरोच निकलने के बाद ग्राहकों ने काफी देर तक हंगामा किया। उन्होंने इसे स्वास्थ्य से खिलवाड़ बताया है। दूसरी ओर, मैनेजर ने ग्राहकों को समझाइश भी दी। मैनेजर का कहना था कि सलाद में कॉकरोच नहीं था, लेकिन ग्राहकों ने होटल में लगे CCTV फुटेज देखने की बात कहीं। ताकि, सच्चाई सामने आ सके।

किचन में घुस गए ग्राहक

थाली में कॉकरोच मिलने के बाद ग्राहक होटल के किचन में भी चले गए और सफाई की हकीकत देखी। उन्होंने ग्राहकों को परोसे जा रहे सलाद को भी देखा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे

इस मामले में सीनियर फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया कि मामले में अभी शिकायत नहीं मिली है। जैसे ही शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी। इधर, होटल की तरफ से मामले में पक्ष सामने नहीं आया है। हालांकि, हंगामे के दौरान मैनेजर ने कॉकरोच की बात से साफ इनकार कर दिया।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Cockroach थाली में कॉकरोच सीनियर फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे कॉकरोच फूड इंस्पेक्टर