भोपाल और इंदौर से 250 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का पर्दाफाश, IT को बड़ी सफलता, दो करोड़ कैश भी जब्त

भोपाल और इंदौर में आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 250 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा। राजेश गुप्ता और अन्य से जुड़ी टैक्स चोरी की जानकारी सामने आई है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
tax chori bhopal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल और इंदौर में इनकम टैक्स विभाग को बड़ी सफलता मिली है। बीते दो दिनों जारी छापेमारी में अब तक 250 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।

इंदौर के डीसेंट मेडिकल और भोपाल के साइंस हाउस में 150 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के बारे में पता चला है।इसके अलावा भोपाल के मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के यहां 100 करोड़ की टैक्स चोरी की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 2 करोड़ रुपए कैश भी जब्त किए हैं। 

बता दें कि, मंगलवार (2 सितंबर) भोपाल, इंदौर, मुंबई सहित 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हुई। इसके बाद  बुधवार को भोपाल में हुए छापेमारी के दौरान आईटी विभाग को बोगस बिलिंग के दस्तावेज मिले थे। इसके बाद से ही विदेशी लिंक और मामले को लेकर कई राज खुले। अब भी जांच जारी है। 

30 ठिकानों पर जांच जारी 

आयकर अधिकारियों की टीम अभी इन ठिकानों पर जांच कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि यह जांच 5 सितंबर तक पूरी हो जाएगी। छापेमारी में भोपाल, इंदौर, मुंबई समेत 30 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है।

भोपाल में सबसे बड़ी टैक्स चोरी की जानकारी जितेंद्र तिवारी और राजेश गुप्ता के ठिकानों से सामने आई है। छापेमारी में करोड़ों की नकदी बरामद की गई है। साथ ही, बड़ी मात्रा में बोगस बिलिंग के दस्तावेज भी मिले हैं। 

12 लाख रुपए की नकदी बरामद

मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के ठिकानों से आयकर विभाग की टीम को 100 करोड़ रुपए से अधिक की बोगस बिलिंग के दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही 12 लाख रुपए की नकदी और एक लॉकर भी बरामद हुआ है, जिसे विभाग ने सील कर दिया था। आज इस लॉकर को खोला जाएगा।

आयकर विभाग की छापेमारी में वाली खबर पर एक नजर 

  • आयकर विभाग की छापेमारी में भोपाल और इंदौर में अब तक 250 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ।

  • इंदौर के डीसेंट मेडिकल और भोपाल के साइंस हाउस से 150 करोड़ रुपए की बोगस बिलिंग मिली।

  • मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के ठिकाने से 100 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का पता चला।

  • राजेश गुप्ता के ठिकानों से 12 लाख रुपए नकद और एक सील लॉकर बरामद किया गया, जिसे आज खोला जाएगा।

  • छापेमारी में बोगस बिलिंग और रूट सिस्टम के जरिए कम कीमत पर मेडिकल डिवाइस मंगाने का खुलासा हुआ।

ये भी पढ़िए... MP NEWS: शैलेंद्र तिवारी के साइंस हाउस पर आयकर का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का शक

150 करोड़ रुपए की बोगस बिलिंग

गुप्ता के विदेशी संबंधों में युगांडा में किए गए निवेश के कुछ सबूत भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। इसके अलावा, रियल एस्टेट में धन निवेश करने से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। भोपाल में मौजूद साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड (एसएचएमपीएल) और इंदौर के डीसेंट मेडिकल्स में 150 करोड़ रुपए की बोगस बिलिंग के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इंदौर में एमआर-5 कॉलोनी स्थित डीसेंट मेडिकल्स में छापेमारी अभी भी जारी है। 

ये भी पढ़िए...विदेशों से लिंक, बोगस बिल और फर्जी कंपनी... भोपाल के साइंस हाउस मेडिकल से चल रहा था काला कारोबार

कम कीमत पर मंगाए जा रहे थे मेडिकल डिवाइस 

आयकर विभाग की चल रही पूरी कार्रवाई बोगस बिलिंग रैकेट का पर्दाफाश करने को लेकर है। इस दौरान यह जानकारी भी सामने आई है कि रूट सिस्टम के माध्यम से दूसरे राज्यों और देशों से कम कीमत पर मेडिकल डिवाइस मंगाए जा रहे थे, जिन्हें फिर अपने फायदे के लिए मोटी कीमत पर सप्लाई किया जा रहा था। 

FAQ

आयकर विभाग की छापेमारी में कितनी टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है?
आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 250 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। इसमें 150 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी भोपाल और इंदौर में स्थित साइंस हाउस और डीसेंट मेडिकल्स से जुड़ी हुई है, जबकि 100 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी राजेश गुप्ता के ठिकाने से सामने आई है।
बोगस बिलिंग क्या है और यह कैसे टैक्स चोरी में मदद करती है?
बोगस बिलिंग (Fake Billing) एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कंपनियां या व्यापारी नकली इनवॉयस और बिल बनाते हैं ताकि वे अपनी वास्तविक आय को छिपा सकें और कम टैक्स अदा करें। इसके माध्यम से वे टैक्स चुराते हैं और अपनी वित्तीय स्थिति को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं। इस प्रक्रिया के जरिए बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जाती है।
राजेश गुप्ता के ठिकानों पर आयकर विभाग ने क्या बरामद किया है?
राजेश गुप्ता के ठिकानों पर आयकर विभाग ने 100 करोड़ रुपए से अधिक की बोगस बिलिंग के दस्तावेज, 12 लाख रुपए की नकदी, और एक लॉकर बरामद किया है। इसके अलावा, गुप्ता के विदेशी निवेशों और रियल एस्टेट में धन निवेश से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इन दस्तावेजों की जांच जारी है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड भोपाल इनकम टैक्स आयकर विभाग MP News मध्यप्रदेश