BHOPAL. भोपाल में करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। मामले में गोविंद प्रताप सिंह ने कोलार थाने में शिकायत की है, इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। गोविंद प्रताप सिंह ने सिग्नेचर रेसीडेन्सी कोलार निवासी अजीत कुमार और सचिन शर्मा पर मारपीट और लूट का आरोप लगाया है।
जानें पूरा मामला
मामले में गोविंद प्रताप सिंह ने बताया कि सिग्नेचर रेसीडेन्सी कोलार निवासी अजीत कुमार और सचिन शर्मा जो कि छात्रों के एडमिशन को लेकर दलाली करते हैं। सचिन शर्मा ने 29 जुलाई रात 10:30 पर मुझे फोन करके मिलने के बहाने बुलाया, जब मैं वहां पहुंचा तो सचिन और अजीत मुझे आपत्ति जनक गालियां देने लगे जब मैने रोका तो कहने लगे मैं जो चाहूं वो करूंगा। दोनों ने मेरे हाथ पकड़ लिए और अपशब्द कहे। अजीत ने मेरे सिर पर कट्टा लगाकर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा, सचिन ने मेरे हाथ में रॉड से हमला कर दिया और अजीत ने लगभग 30 से 40 लड़कों के साथ मिलकर मारपीट की। जिससे मुझे काफी गंभीर चोटें आईं हैं। इसके अलावा गाड़ी से 20,000 रुपए भी लूट लिए।
ये खबर भी पढ़ें...सतना में पॉक्सो कोर्ट में जमकर हंगामा, रेप पीड़िता को पीटते-घसीटते बाहर ले गए परिजन, आरोपी को भी पीटा
मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज
मामले में कोलार थाना प्रभारी आशीष उपाध्याय ने बताया कि मामले की सूचना आई थी, इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर हम इस मामले में जांच कर रहे हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें