प्रेमी ने की लिव इन पार्टनर की हत्या, सिरहाने पड़ी लाश के बगल में बैठकर पीता रहा शराब फिर...

भोपाल में एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर में की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी 2 दिनों तक शव के साथ एक ही कमरे में रहा और शराब पीता रहा फिर...

author-image
Rohit Sahu
New Update
bhopal case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। प्रेमी ने शक के चलते अपनी लिव इन पार्टनर (Live-in Partner) की गला दबाकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह थी कि हत्या के बाद आरोपी सचिन राजपूत दो दिनों तक उसी कमरे में प्रेमिका रितिका सेन के शव के साथ रहा। सचिन ने शव को कंबल में लपेटकर बेड पर रखा और वहीं बैठकर शराब पीता रहा। 

दो दिन बाद दोस्त को फोन किया 

गायत्री नगर में रहने वाले रितिका और सचिन के बीच 27 जून की रात जॉब को लेकर तीखी बहस हुई। दरअसल रितिका एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थीं और सचिन बेरोजगार था। सचिन को शक था कि रितिका का अपने बॉस से अफेयर चल रहा है। इसी शक में उसने रितिका से झगड़ा किया और गला दबाकर उसकी जान ले ली।हत्या के बाद सचिन ने लाश के साथ दो दिन बिताए।

रविवार को शराब के नशे में सचिन ने अपने दोस्त अनुज को सब कुछ बता दिया। अनुज को यकीन नहीं हुआ, वह हंसकर बात टाल गया। पर सोमवार सुबह जब सचिन ने फिर वही बात दोहराई, तो अनुज का शक पक्का हुआ। उसने शाम 5 बजे डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

कंबल में लिपटी मिला शव

पुलिस जब मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया, तो वहां कंबल में लिपटी रितिका की लाश बेड पर मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक, रितिका और सचिन पिछले साढ़े तीन साल से प्रेम संबंध में थे। करीब चार साल पहले दोनों ने एक ही कंपनी में काम करना शुरू किया था, जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई। लगभग आठ महीने पहले रितिका, सचिन के साथ लिव-इन में रहने लगी थी।

शराब के नशे में की हत्या

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी वही मौजूद मिला। उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया।पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने नशे की हालत में अपनी प्रेमिका की हत्या की है। आरोपी ने बताया कि उनके बीच अक्सर झगड़े होने लगे थे। वह रिश्ता खत्म करना चाहता था, लेकिन रितिका उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 MP News | लिव इन पार्टनर की हत्या | live in partner murdered | प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या | Bhopal

MP News Bhopal मध्य प्रदेश live in partner murdered लिव इन पार्टनर की हत्या प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या