मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, परिवहन विभाग के दो पूर्व कर्मचारियों पर छापे की खबर है। इनमें से एक कर्मचारी का नाम सौरभ शर्मा है। उसके अरेरा कालोनी स्थित घर पर छानबीन की जा रही है। वहीं दूसरा चेतन सिंह गौर भी छापे की जद में आया है। इन दोनों पर दलाली करने का आरोप लगा है। इसी तर्ज पर भोपाल लोकायुक्त ने दोनों के ठिकानों पर छापेमारी की है।
आपको बता दें कि लोकायुक्त ने जहां भोपाल में छापेमारी की है, वहीं ईडी ने भी इंदौर में छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने रुचि सोया के मालिक राजेश शाहरा के घर पर रेड डाली है।
कहां का रहने वाला है सौरभ?
बता दें कि भोपाल, शाहपुरा में स्थित जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी सौरभ ने ही ली है। यह मूल रुप से ग्वालियर का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, सौरभ परिवहन विभाग में आरक्षक के रूप में कार्यरत था, लेकिन बाद में उसने वीआरएस ले लिया था। सौरभ का करीबी संबंध मध्य प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री से बताया जाता है।
भारी मात्रा में कैश बरामद
लोकायुक्त द्वारा की गई छापेमारी में सौरभ के पास भारी मात्रा में नकद बरामद हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नोटों की गिनती जारी है, और यह बताया जा रहा है कि बरामद कैश की राशि बहुत ज्यादा हो सकती है। हालांकि, फिलहाल गिनती पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी।
यह कार्रवाई मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें लोकायुक्त लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहा है। सौरभ के पास मिले इतने बड़े पैमाने पर कैश ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब यह देखना होगा कि मामले की जांच में और कौन-कौन से राज खुलते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक