दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की तरह भोपाल भी मेट्रो शहर बन गया है। मेट्रो के काम की वजह से राजधानी के कई रूट कई महीनों से डायवर्ट हैं। इनमें से एक है हबीबगंज नाका से आरआरएल तिराहा तक का रूट, लेकिन अब ये आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। इससे आम लोगों ने अब राहत की सांस ली है।
समय की होती थी बर्बादी
दरअसल, मेट्रो के स्टील ब्रिज के कारण हबीबगंज नाका से आरआरएल तिराहा तक का रास्ता बंद कर दिया गया था। इस कारण करीब 3 लाख लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मेट्रो के स्टील ब्रिज के निर्माण के कारण डायवर्जन करना पड़ा था। इस कारण लोगों को 6 किलोमीटर का चक्कर लगाकर सफर करना पड़ रहा था। इससे न सिर्फ समय की बर्बादी बल्कि जाम के कारण आम लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
एसीपी ट्रैफिक अजय वाजपेयी ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार, शुरुआत में इस डायवर्जन को एक महीने तक चलाने का प्लान था। हालांकि, इसके बाद चरणबद्ध तरीके से इसकी अवधि बढ़ती रही। अंत में 15 अक्टूबर को इस डायवर्जन को समाप्त करने की योजना बनाई गई। सोमवार को मेट्रो अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। एसीपी ट्रैफिक अजय वाजपेयी ने सोमवार को मेट्रो का काम पूरा होने की जानकारी दी। मंगलवार को रूट पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।
ये भी खबर पढ़िए... भोपाल मेट्रो के लिए अभी करना होगा इंतजार, अगले साल जून में शुरू होगा कामर्शियल रन
मेट्रो का काम हुआ पूरा
वैसे तो मेट्रो का काम 4 सितंबर को ही पूरा हो गया था, लेकिन इसके ढांचे को हटाने में भी बहुत सावधानी बरतनी पड़ी। इसे हटाने में डेढ़ महीने से ज्यादा का समय लगा। यह ढांचा 65 मीटर लंबा था और इसका वजन 400 मीट्रिक टन था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें