/sootr/media/media_files/2024/11/02/NLkPsXkbIjDWm6BfNLhc.jpg)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के अपमान का मामला सामने आया है। जहां असामाजिक तत्वों ने मिंटो हॉल के पास लगी उनकी प्रतिमा पर जूते रख दिए। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
कांग्रेसी नेताओं ने की प्रतिमा की सफाई
भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री Lal Bahadur Shastri की प्रतिमा पर जूते रखने की घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार की आलोचना की है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अब्दुल नफीस, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित दुबे समेत अन्य नेताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रतिमा की सफाई की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस कृत्य को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह शर्मनाक है कि कोई कैसे प्रतिमा पर जूते रख सकता है।
दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते फेंकने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह हृदय विदारक घटना है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी किसी एक व्यक्ति के नहीं बल्कि पूरे देश के हैं और उनका सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने मांग की कि सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग निकाली जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यह घटना कमिश्नर कार्यालय के सामने हुई, जो और भी शर्मनाक है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक