भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में शुक्रवार को एक जरूरी कदम उठाते हुए अपर आयुक्त एवं बीसीएलएल सीईओ निधि सिंह के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। यह राजधानी के इतिहास में पहली बार है जब किसी आईएएस अधिकारी के खिलाफ ऐसा कदम उठाया गया है। यह प्रस्ताव बीसीएलएल डायरेक्टर और एमआईसी सदस्य मनोज राठौर के खिलाफ दिए गए सार्वजनिक बयान के संदर्भ में लाया गया।
महापौर मालती राय और नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी सहित सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने जानकारी दी कि यह प्रस्ताव राज्य शासन के माध्यम से केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय को भेजा जाएगा। बैठक के दौरान ही प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया गया, जिस पर सभी पार्षदों ने हस्ताक्षर किए। सभी 85 पार्षदों ने प्रस्ताव का समर्थन किया और इसे उनकी सर्विस बुक में रिकॉर्ड करने का निर्देश दिया गया।
अवैध पार्किंग पर होगी सख्त कार्रवाई
बैठक में अवैध पार्किंग का मुद्दा उठाया गया। पार्षदों ने न्यू मार्केट और एमपी नगर में चल रही अवैध पार्किंग पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। इस दौरान ठेके निरस्त करने और राजस्व की हानि रोकने पर भी चर्चा हुई।
अधिकारियों पर लगाए गए गंभीर आरोप
पार्षदों ने नगर निगम के अधिकारियों पर फोन न उठाने और काम में लापरवाही के आरोप लगाए। कई प्रतिनिधियों ने कहा कि समस्याओं को हल करने के लिए अधिकारी समय नहीं देते और अपनी जिम्मेदारी से बचते हैं।
भोपाल में बनेंगे 9 ऐतिहासिक द्वार
महापौर ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों पर 9 ऐतिहासिक द्वार बनाए जाएंगे। एक द्वार पर 6-7 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए मुख्यमंत्री से बजट की मांग की गई है।
स्वच्छता और हाउसिंग प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण और हाउसिंग फॉर ऑल प्रोजेक्ट के तहत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सामुदायिक भवनों को किराए पर देने और शहर में पाइपलाइन बिछाने जैसे कार्यों पर भी सहमति बनी।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक