IAS निधि सिंह के खिलाफ राजधानी में निंदा प्रस्ताव पास, ऐसा पहली बार

भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में शुक्रवार को एक जरूरी कदम उठाते हुए अपर आयुक्त एवं बीसीएलएल सीईओ निधि सिंह के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में शुक्रवार को एक जरूरी कदम उठाते हुए अपर आयुक्त एवं बीसीएलएल सीईओ निधि सिंह के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। यह राजधानी के इतिहास में पहली बार है जब किसी आईएएस अधिकारी के खिलाफ ऐसा कदम उठाया गया है। यह प्रस्ताव बीसीएलएल डायरेक्टर और एमआईसी सदस्य मनोज राठौर के खिलाफ दिए गए सार्वजनिक बयान के संदर्भ में लाया गया। 

महापौर मालती राय और नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी सहित सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने जानकारी दी कि यह प्रस्ताव राज्य शासन के माध्यम से केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय को भेजा जाएगा। बैठक के दौरान ही प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया गया, जिस पर सभी पार्षदों ने हस्ताक्षर किए। सभी 85 पार्षदों ने प्रस्ताव का समर्थन किया और इसे उनकी सर्विस बुक में रिकॉर्ड करने का निर्देश दिया गया।  

अवैध पार्किंग पर होगी सख्त कार्रवाई

बैठक में अवैध पार्किंग का मुद्दा उठाया गया। पार्षदों ने न्यू मार्केट और एमपी नगर में चल रही अवैध पार्किंग पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। इस दौरान ठेके निरस्त करने और राजस्व की हानि रोकने पर भी चर्चा हुई।  

अधिकारियों पर लगाए गए गंभीर आरोप

पार्षदों ने नगर निगम के अधिकारियों पर फोन न उठाने और काम में लापरवाही के आरोप लगाए। कई प्रतिनिधियों ने कहा कि समस्याओं को हल करने के लिए अधिकारी समय नहीं देते और अपनी जिम्मेदारी से बचते हैं।  

भोपाल में बनेंगे 9 ऐतिहासिक द्वार

महापौर ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों पर 9 ऐतिहासिक द्वार बनाए जाएंगे। एक द्वार पर 6-7 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए मुख्यमंत्री से बजट की मांग की गई है।  

स्वच्छता और हाउसिंग प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण और हाउसिंग फॉर ऑल प्रोजेक्ट के तहत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सामुदायिक भवनों को किराए पर देने और शहर में पाइपलाइन बिछाने जैसे कार्यों पर भी सहमति बनी।

FAQ

निधि सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव क्यों लाया गया?
पार्षदों ने जनप्रतिनिधियों का फोन न उठाने और लापरवाही के चलते यह प्रस्ताव पारित किया।
बैठक में अवैध पार्किंग पर क्या चर्चा हुई?
अवैध पार्किंग चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और ठेके निरस्त करने की मांग की गई।
भोपाल में ऐतिहासिक द्वार बनाने का क्या उद्देश्य है?
शहर के प्रमुख मार्गों पर सांस्कृतिक पहचान और सौंदर्यीकरण के लिए 9 ऐतिहासिक द्वार बनाए जाएंगे।
स्वच्छता और हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत क्या निर्णय लिए गए?
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कार्य तेज करने और हाउसिंग प्रोजेक्ट की समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
नगर निगम अधिकारियों पर क्या आरोप लगाए गए?
पार्षदों ने फोन न उठाने, समय न देने और जनहित कार्यों में देरी करने का आरोप लगाया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें


 

मध्य प्रदेश भोपाल नगर निगम की कार्रवाई MP News भोपाल नगर निगम bhopaal nagar nigam भोपाल नगर निगम आईएएस निधि सिंह मध्य प्रदेश समाचार भोपाल