BHOPAL : तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने की घटना से पूरे देश में गुस्सा फैल गया है। प्रसाद में मिलावट को लेकर संत समाज और भक्तों में भारी आक्रोश है। अब इस मामले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड हो सकता है, तो सनातन हिंदू बोर्ड क्यों नहीं हो सकता है। उन्होंने सनातन हिंदू बोर्ड के गठन की मांग की है।
धर्म विरोधियों पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर में कहा कि सनातन धर्म के विरोधियों के खिलाफ आज आवाज नहीं उठाई गई तो आने वाले कल में आप सबके घरों में मछली का तेल परोसे जाने से कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जिन हिंदुओं ने तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रसाद लिया है। वह 9 दिन का प्रायश्चित करें ताकि शुद्धिकरण की प्रक्रिया हो सके।
बागेश्वर धाम सरकार ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि अगर अपने घर में चर्बी और मछली तेल पहुंचने से बचाना है, तो आपको रील और वीडियो बनाने से बाहर आना पड़ेगा। जब तक हम घर से बाहर निकलकर सनातन के खिलाफ चलाए जा रहे षड्यंत्र और प्रपंच का डंटकर मुकाबला नहीं करेंगे, तब तक हम धर्म के विरोधियों के षड्यंत्र का शिकार होते रहेंगे।
धर्म विरोधियों को देना होगा मुंहतोड़ जवाब
उन्होंने कहा कि देश आज धर्म विरोधियों और राष्ट्र विरोधी ताकतों से लड़ रहा है। हम सबको एकजुट होना पड़ेगा और इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा। हिंदुओं के खिलाफ एक संयोजित षड्यंत्र चल रहा है। सनातन धर्म विरोधी ताकत लोगों का धर्म भ्रष्ट करने में लगे हैं, लेकिन ऐसी ताकतों को हम सब मिलकर कामयाब नहीं होने देंगे।
सनातन हिंदू बोर्ड के गठन की मांग
इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा करने पर सीएम मोहन यादव की सराहना की है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि भारत सरकार से निवेदन है कि अगर वक्फ बोर्ड हो सकता है तो सनातन हिंदू बोर्ड क्यों नहीं बन सकता है। हम हिंदू बोर्ड की मांग करते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक