BHOPAL. भारतीय रेलवे फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी की है। त्योहार के लिए घरों या अपनों तक पहुंचने में यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने देशभर में कई स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। दशहरा, दीपावली और छठ पूजा त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद के बीच 6- 6 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से गुजरेगी।
जानें स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद से बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 8 अक्टूबर से 12 नवंबर 2024 तक अहमदाबाद स्टेशन से 16:35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को 06:05 बजे इटारसी पहुंचेगी। यह स्टेशन ट्रेन जबलपुर रूट से अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन गुरुवार को 4 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414 बरौनी से अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 10 अक्टूबर 2024 से 14नवंबर 2024 तक बरौनी स्टेशन से सुबह 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को 06.10 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.15 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी।
इस तरह रहेगी कोच पोजिशन
इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी और 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन
स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में आनंद जं., वडोदरा, सूरत, उधना, नंदुरबार, जलगांव , भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर जं., प्रयागराज छिवकी जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं., दानापुर, पाटलिपुत्र जं., सोनपुर जं., एवं हाजीपुर जं. स्टेशनों पर रुकेगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक