फेस्टिवल सीजन में अहमदाबाद-बरौनी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, देखें टाइम टेबल

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेल प्रशासन ने फेस्टिवल सीजन में अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद के बीच 6- 6 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Bhopal Railway Festival Season Ahmedabad Barauni Special Train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. भारतीय रेलवे फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी की है। त्योहार के लिए घरों या अपनों तक पहुंचने में यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने देशभर में कई स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। दशहरा, दीपावली और छठ पूजा त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद के बीच 6- 6 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से गुजरेगी।

जानें स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद से बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 8 अक्टूबर से 12 नवंबर 2024 तक अहमदाबाद स्टेशन से 16:35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को 06:05 बजे इटारसी पहुंचेगी। यह स्टेशन ट्रेन जबलपुर रूट से अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन गुरुवार को 4 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414 बरौनी से अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 10 अक्टूबर 2024 से 14नवंबर 2024 तक बरौनी स्टेशन से सुबह 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को 06.10 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.15 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी।

इस तरह रहेगी कोच पोजिशन

इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी और 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन

स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में आनंद जं., वडोदरा, सूरत, उधना, नंदुरबार, जलगांव , भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर जं., प्रयागराज छिवकी जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं., दानापुर, पाटलिपुत्र जं., सोनपुर जं., एवं हाजीपुर जं. स्टेशनों पर रुकेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

railway news रेलवे न्यूज Bhopal Railway News भोपाल रेलवे न्यूज स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन Festival Season Special Train अहमदाबाद बरौनी स्पेशल ट्रेन बरौनी अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन