BHOPAL. ट्रेनों के कैंसिल होने से परेशान यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। अब रेलवे ने इटारसी-नागपुर से होकर चलने वाली जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला लिया है। रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों को कैंसिल किया है।
वर्धा-नागपुर खंड में चलेगा काम
दरअसल, मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के वर्धा-नागपुर खंड में नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। जिसके चलते भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को अस्थाई रूप से निरस्त किया गया है।
ये गाड़ी रहेगी कैंसिल
1. गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 4 अगस्त 2024 से 10 अगस्त 2024 तक निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 5 अगस्त 2024 से 11 अगस्त 2024 तक निरस्त रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें... MP NEWS : घर में फंदे से लटके मिले भाई और दिव्यांग बहन के शव , मां के मौत से दुखी थे दोनों
रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें