फेस्टिवल सीजन में रेलवे ने 6 ट्रेनेंं कीं कैंसिल, 8 ट्रेन के रूट बदले

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल और डायवर्ट रूट से चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते यह फैसला लिया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Bhopal Railway train cancellation and route diversion jabalpur singrauli
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. फेस्टिवल सीजन में भोपाल से जबलपुर और सिंगरौली जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। 18 से 28 अक्टूबर 2024 के बीच जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग (Yard Remodelling) का कार्य चलने के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त (Cancelled) और कुछ के रूट डायवर्ट (Route Diverted) किए हैं। इस दौरान 6 ट्रेनें पूरी तरह से कैंसिल रहेंगी, जबकि 8 ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जिन यात्रियों के टिकट कैंसिल (Cancelled) किए गए हैं, उन्हें नियमानुसार रिफंड (Refund) प्रदान किया जाएगा।

रेल्वे ने 6 ट्रेनों को किया कैंसिल

कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर यार्ड रिमॉडलिंग वर्क (Yard Remodelling Work) के कारण रेलवे ने 18 से 28 अक्टूबर 2024 के बीच जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस (Jabalpur-Singrauli Intercity Express) और सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस (Singrauli-Bhopal Express) सहित 6 ट्रेनों को रद्द (Cancelled) किया है। 8 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।  

8 ट्रेनों का रूट डायवर्ट

  • मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस (Madar Junction-Kolkata Express)
    तारीख: 21 और 28 अक्टूबर 2024
    डायवर्टेड रूट: कटनी-मुड़वारा-सतना-प्रयागराज-छिवकी
  • कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस (Kolkata-Madar Junction Express)
    तारीख: 17 और 24 अक्टूबर 2024
    डायवर्टेड रूट: गढ़वा रोड-सोन नगर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय
  • संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस (Santragachi-Ajmer Express)
    तारीख: 18 और 25 अक्टूबर 2024
    डायवर्टेड रूट: गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय
  • अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस (Ajmer-Santragachi Express)
    तारीख: 20 और 27 अक्टूबर 2024
    डायवर्टेड रूट: सतना-कटनी मुड़वारा
  • हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (Howrah-Bhopal Express)
    तारीख: 21 और 28 अक्टूबर 2024
    डायवर्टेड रूट: सतना-कटनी मुड़वारा
  • अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस (Ahmedabad-Kolkata Express)
    तारीख: 23 अक्टूबर 2024
    डायवर्टेड रूट: प्रयागराज-छिवकी
  • कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस (Kolkata-Ahmedabad Express)
    तारीख: 19 और 26 अक्टूबर 2024
    डायवर्टेड रूट: पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर

यात्रियों के लिए सलाह

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें। ट्रेनों की रद्दीकरण या रूट डायवर्जन (Route Diversion) की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या निकटतम रेलवे स्टेशन से संपर्क किया जा सकता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

railway news रेलवे न्यूज Bhopal Railway News भोपाल रेलवे न्यूज Jabalpur Railway News जबलपुर रेलवे न्यूज trains cancelled ट्रेनें रद्द भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस BHOPAL SINGRAULI BHOPAL EXPRESS ट्रेनों का रूट डायवर्ट यार्ड रिमॉडलिंग