MP की बॉक्सर अंजलि सिंह ने अमेरिका में जीता पदक, खेल मंत्री ने दी बधाई

भोपाल की रहने वाली अंजलि कुमारी सिंह ने अमेरिका में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
mp_beti_boxing
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल की रहने वाली अंजलि कुमारी सिंह ने अमेरिका में भारत और मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। दरअसल, अमेरिका के कोलोराडो में अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। अंजलि इसमें सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं। उन्होंने 57 किलोग्राम वर्ग में यह मेडल जीता है। अंजलि सिंह की जीत पर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश को गर्व है। मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने अंजलि सिंह को उनकी जीत पर बधाई दी है और कहा है कि अंजलि ने देश और दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है।

सिल्वर मेडल किया अपने नाम

बता दें कि सेमीफाइनल में अंजलि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान की ओकायामा सकुरा को 5-0 के अंतर से पटखनी दी। इसके साथ ही अंजलि का फाइनल में जाने का रास्ता साफ हो गया था। इसके बाद फाइनल में अंजलि का मुकाबला इंग्लैंड की तियाह-माई एयटन से हुआ। दोनों ही बॉक्सर  एक दूसरे पर भारी पड़ रही थीं। अंत में इंग्लिश खिलाड़ी भारी पड़ी और अंजलि को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि, सिल्वर मेडल मिलने से भी पूरा देश खुश है।

खेल मंत्री ने दी बधाई

वहीं अंजलि की इस जीत पर मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने भी बधाई दी है। साथ ही उन्होंने अंजिल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मोहन कैबिनेट में मंत्री विश्वास सारंग ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा कि हमें आप पर गर्व है, अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित U19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 57 किग्रा वर्ग में मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी अंजलि कुमारी सिंह ने रजत पदक अर्जित कर देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है। आपकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं, आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

परिवार बहुत खुश 

अंजलि की इस सफलता पर उनके कोच रोशन लाल और परिवार के लोग बेहद खुश हैं और हो भी क्यों न, बेटी ने अमेरिका में पूरे देश और प्रदेश का नाम जो रोशन किया है। बता दें कि अंजलि स्टेट बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश एमपी बॉक्सिंग मंत्री विश्वास सारंग बॉक्सर अंजिल कुमारी सिंह एमपी न्यूज बॉक्सिंग चैंपियन भोपाल खेल