/sootr/media/media_files/2025/02/14/HCZomYrELZu8Q2aijd5w.jpg)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की आज (14 फरवरी) को भोपाल में शादी हो रही है। कुणाल सिंह की शादी रिद्धि जैन के साथ हो रही है। भोपाल के नीलबड़ स्थित वाना ग्रीन होटल में रिसेप्शन कार्यक्रम हो रहा है। इस विवाद समारोह में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भोपाल पहुंचे हुए हैं। साथ ही इस शादी में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पूर्व सीएम कमलनाथ, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे। शादी समारोह में शामिल होने बड़ी संख्या में राजनीतिक हस्तियां और अन्य मेहमान पहुंचे।
बेटे की बारात में नाचे शिवराज सिंह
इससे पहले बेटे कुणाल सिंह की बारात निकाली, जिसमें पिता शिवराज सिंह चौहान और मां साधना सिंह ने जमकर डांस किया। साथ ही बड़े भाई कार्तिकेय भी झूमे। इस दौरान परिवार के सदस्य और मेहमान भी जमकर नाचे। बारात में शामिल हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी नाचते नजर आए। पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने भी डांस किया।
ये खबर भी पढ़ें...
बेटे की हल्दी में पत्नी का हाथ पकड़कर जमकर नाचे शिवराज सिंह चौहान, देखें जबरदस्त डांस का Video
सीएम मोहन यादव ने किया स्वागत
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक