BHOPAL. राजधानी भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह शामिल हुए। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्चुअली जुड़े। इस कार्यक्रम में सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में 12 शिक्षकों का सम्मानित किया गया।
छात्रा ने मंत्री जी के कान में क्या?...
सम्मान कार्यक्रम के बाद जब स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मंच से नीचे आए तो एक छात्रा अंतिमा मिश्रा मंत्री के पास पहुंची और कान में कहा कि वह सिंगरौली के चितरंगी की रहने वाली है, शिकायत करते हुए छात्रा ने मंत्री राव उदय प्रताप के कान में बताया कि सेंटर्स पर शिक्षक बच्चों को नकल कराते हैं। वहां के स्कूलों का परिक्षा परिणाम हमेशा 100 प्रतिशत आता है। नकल के कारण बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। छात्रा की बात सुनते ही मंत्री ने हैरानी जताते हुए कहा कि आप हमें यह जानकारी दीजिए हम इसकी जांच कराई जाएगी।
मंत्री से बात करने की कोशिश कर रही थी छात्रा
दरअसल, कार्यक्रम के दौरान 11वीं की छात्रा अंतिमा मिश्रा बहुत देर से मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से बात करने की कोशिश कर रही थी। इसके बाद जब मंत्री मंच से उतरकर नीचे आए और उन्होंने पूछा छात्रा कहां है ?... इसके बाद छात्रा मंत्री के पास पहुंची और उनके कान में अपनी बातें कह डाली।
बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
मीडिया से चर्चा में 11वीं की छात्रा अंतिमा मिश्रा ने कहा कि उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि नकल को रोका जाए। नकल से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है। स्कूलों में सीसीटीवी भी नहीं लगाए गए हैं। चितरंगी ब्लॉक के सेंटर्स पर शिक्षक बच्चों को नकल कराते हैं।
अंतिमा मिश्रा ने बताया कि अभी वह सीएम राइज स्कूल भोपाल में 11वीं छात्रा है। उसने 10वीं तक सिंगरौली के चितरंगी के स्कूल से पढ़ाई की है। मंत्री से हुई बात को लेकर छात्रा अंतिमा ने आगे कहा कि मैंने मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को स्कूल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। अब देखती हूं कि सरकार इसको लेकर क्या करती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक