/sootr/media/media_files/2025/10/05/bhopal-three-dams-gates-2025-10-05-16-39-32.jpg)
BHOPAL.मध्यप्रदेश में अब तक मानसून के 12 जिलों से विदा हो चुका है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून की विदाई हो चुकी है। इसके अलावा, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी मानसून विदा हो चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि बाकी के जिलों से 10 अक्टूबर तक मानसून की वापसी हो सकती है, हालांकि अभी परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल नहीं हैं।
भोपाल में बारिश
भोपाल में रविवार को मानसून के बाद मौसम ने अचानक यू-टर्न लिया और तेज बौछारें पड़ीं। दोपहर 12 बजे तक आसमान में बादल घूम रहे थे और इसके बाद शहर में तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पहले शनिवार को रात 9 बजे तक 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश के कारण भोपाल के तीन प्रमुख डैम-कोलार, कलियासोत और भदभदा के गेट खोले गए। यह मानसून सीजन में पहली बार हुआ था जब एक दिन में तीन प्रमुख डैम के गेट खोले गए।
गुना में रिकॉर्ड बारिश
गुना जिले में इस बार सबसे ज्यादा 65.6 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो इस वर्ष प्रदेश में हुई सबसे अधिक बारिश है। इसके बाद मंडला और रायसेन में 62 इंच से अधिक बारिश हुई। वहीं श्योपुर और अशोकनगर में 56 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। इसके विपरीत, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार जिलों में सबसे कम बारिश हुई। शाजापुर में 28.9 इंच, खरगोन में 29.6 इंच, खंडवा में 32 इंच, बड़वानी में 33.5 इंच और धार में 33.6 इंच बारिश हुई।
आने वाले दिनों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है। एक नया सिस्टम भी सक्रिय हो सकता है, जिससे तेज बारिश की संभावना भी बनी है। रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें...MP Weather Report : प्रदेश के इन जिलों से मानसून ने ली विदाई, यहां बारिश की कमी
मानसून की विदाई की तारीख बढ़ी
इस बार मानसून का आगमन 16 जून को हुआ था, और मानसून की सामान्य वापसी की तारीख 6 अक्टूबर थी, लेकिन नए सिस्टम के सक्रिय होने के कारण मानसून की विदाई की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। प्रदेश में इस समय एक निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है, जिससे हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।