BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मैगी (Maggi) से भरे ट्रक की चौरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां शातिर चोरों ने भोपाल के 11 मील बाइपास से ट्रक में से 10 लाख 71 हजार रुपए के मैगी पैकेट पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं दस्तावेज भी गायब हुए है। मैगी (Maggi Packet Theft) से भरा चोरी कंटेनर अब कोकता क्षेत्र में मिला है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।
जानें पूरा मामला
भोपाल निवासी कंटेनर मालिक शब्बीर खान उर्फ फराज अन्ना (38) ने घटना को लेकर बताया कि चोरी की यह घटना 28 नवंबर की है, उनका कंटेनर अहमदाबाद से कटक (ओडिशा) के लिए मैगी पैकेट्स का माल लेकर निकला था। कंटेनर में 10 लाख 71 हजार रुपए की मैगी लोड थीं। जब ट्रक भोपाल पहुंचा, तो ड्राइवर को कॉल किया, लेकिन ड्राइवर का फोन बंद था। बाद में ड्राइवर ने 4 दिसंबर को किसी दूसरे नंबर से फोन किया और बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे (चालक) और क्लीनर को शराब पिलाकर कंटेनर चोरी कर लिया गया।
दस्तावेज गायब, डीजल चोरी
मामले में पुलिस से शिकायत के बाद जांच शुरू की गई तो कंटेनर कोकता इलाके में डिवाइन स्कूल के पास मिला, लेकिन कंटेनर पूरी तरह खाली था। 10 लाख 71 हजार हजार रुपए के मैगी पैकेट्स गायब थे। जांच में सामने आया कि दस्तावेज गायब थे, आरोपियों ने डीजल भी चोरी कर लिया था, साथ टायर को नुकसान पहुंचाया। कंटेनर चोरी से जुड़े सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच पड़ताल शुरू की है।
लावारिस हालत में मिला कंटेनर
शब्बीर का कहना है कि ट्रक चालक 1 महीने पहले ही उनके साथ जुड़ा था। मामले में जांच की तो चालक का मोबाइल नंबर बंद आया, उसके अशोका गार्डन क्षेत्र वाले घर में भी ताला लगा हुआ है। कंटेनर मालिक शब्बीर ने 11 मील के टोल प्लाजा से कंटेनर निकलने के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। जिसमें कंटेनर का दरवाजा लॉक है, लेकिन टोल प्लाजा से 5 किलोमीटर आगे कंटेनर लावारिस हालत में मिला है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कंटेनर मालिक शब्बीर के बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक