किशोरी के पीछे अंकल थे पागल, मजबूरी में छोड़ना पड़ा स्कूल

राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी से अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-03T193012.823
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की से उसके पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत की गई है। बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाले 50 साल के अधेड़ शख्स लड़की अश्लील हरकतें करता था। आरोपी करीब एक साल से छात्रा का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। जिससे परेशान होकर छात्रा ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया था। छात्रा इस बात की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई। 

छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मामला

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाला 50 साल के अधेड़ शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

आरोपी पहले भी कर चुका था छेड़छाड़

दिसंबर 2023 और जुलाई 2024 में आरोपी नाबालिग के साथ छेड़छाड़ भी कर चुका है लेकिन डर के मारे उसने यह बात किसी को नहीं बताई थी। किशोरी की खामोशी को देखकर आरोपी के हौसले और बुलंद हो गए। 

अंकल करता था पीछा

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी की पत्नी को भी उसकी करतूतों की जानकारी थी। वह उसे सौतन कहकर बुलाती थी। आरोपी अंकल ने स्कूल के बाहर उसका पीछा किया और दोनों हाथों में हथकड़ी डालकर उठा ले जाने की धमकी दी। तब से मैं बेहद डर हुई थी। इसी कारण स्कूल जाना छोड़ दिया। पीड़िता ने बताया कि बीते 16 जुलाई 2024 को आरोपी अंकल अपनी पत्नी के साथ मेरे घर आया था। तब उसकी मां और बहन दूसरे कमरे में थी। दोनों पीड़िता के कमरे में आए, अंटी ने उसके हाथ पकड़ लिए। अंकल ने उसके साथ गंदी हरकत की।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश क्राइम न्यूज भोपाल न्यूज छात्रा से की थी अश्लील हरकतें अश्लील हरकत एमपी हिंदी न्यूज