भोपाल के पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की बैठक आज यानी 17 जून दिन सोमवार को होने जा रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश होंगे शामिल। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा (Organization General Secretary Hitanand Sharma ) भी शिरकत करेंगे ।
इनके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खरगोन सांसद वीडी शर्मा (VD Sharma ) सहित सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव में नेताओं के परफॉर्मेंस पर चर्चा होगी। साथ ही बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर भी होगी चर्चा।
बीजेपी की तीन बैठक होंगी
पार्टी मुख्यालय भोपाल में बीजेपी की 2 बजे से बैठके शुरू होंगी। मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी के साथ एक बैठक, दूसरी सभी मोर्चा अध्यक्षों के साथ और तीसरी कोर कमेटी की बैठक होगी।
इसमें चुनावी समीक्षा तो होगी साथ में पार्टी के आने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार होगी। वैसे देखा जाए तीनों बैठकों का मकसद कार्यकर्ता को फिर से मैदान में ऐक्टिव करना है। बोलचाल की भाषा में बोलें तो लोकसभा चुनाव के बाद से कार्यकर्ता का हैंग ओवर चल रहा था। अब बीजेपी फिर से कार्यकर्ता को ऐक्टिव करने की तैयारी में बैठकों का दौर शुरू करने जा रही है।
दोपहर दो बजे शुरू होगी बैठक
पहले ये बैठक सुबह 10 बजे होनी थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया की धर्मपत्नी के निधन के कारण सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कई बड़े नेता उज्जैन जा रहे है इसलिए बैठक का समय 2बजे किया गया है।
बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक आज
बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक शाम चार बजे होगी । इस बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Union Minister Shivraj Singh Chouhan), मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) समेत सभी केंद्रीय मंत्री और कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की तीन बड़ी बैठकें हो रही है, जिनमें चुनाव में कार्य प्रणाली और नेताओं की परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा की जाएगी। पहले ये बैठक कल यानी 16 जून को होनी थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक