राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ( Mohan Yadav ) की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। जांच में पता चला है कि सेट पर मैसेज सुनने के बाद भी थाने में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक संदीप बाथम ने इसकी जानकारी स्टाफ को नहीं दी। इस लापरवाही पर डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल ( Riyaz Iqbal ) ने कोहेफिजा थाने के प्रधान आरक्षक संदीप बाथम ( Constable Sandeep Batham ) की एक साल के लिए वेतन वृद्धि को रोकने का आदेश जारी किया है।
आरक्षक ने की निर्देशों की अनदेखी
डीसीपी रियाज इकबाल के मुताबिक ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक ने निर्देशों की अनदेखी की। खानू गांव पॉइंट पर कोहेफिजा थाने से कोई कर्मचारी नहीं था। इस वजह से यहां भीड़भाड़ थी। हालांकि ट्रैफिक में लगे बल ने यहां यातायात क्लियर कराया तब कहीं जाकर सीएम का काफिला रवाना हो सका।
पहले भी सीएम मोहन की सुरक्षा में हो चुकी है चूक
दरअसल बीते 15 जुलाई को भी सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। तब सीएम इंदौर में पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उनका काफिला भटक गया था। काफिला डेढ़ किमी तक ऐसे रूट पर चला गया था, जो बंद था। पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा गया था और आनन-फानन में काफिले को वापस पलटाया, तब सीएम एयरपोर्ट पहुंच पाए थे। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की बड़ी लापरवाही पर सीएम मोहन यादव नाराज हो गए थे। एयरपोर्ट पर वापस लौटने के दौरान उन्होंने पूरी व्यवस्था के प्रभारियों को जोरदार फटकार लगाई।
शहडोल में भी हो चुकी है सुरक्षा में चूक
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पहले सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के बीच एक अज्ञात व्यक्ति शराब पीकर नशे की हालत में पुलिस की वर्दी पहने मिला था। ये शख्स सुरक्षा जवानों के बीच घुस गया और उनके बीच ही पुलिसकर्मी बनकर खड़ा रहा। ये शख्स पुलिस के सामने ही खड़ा होकर अपना रौब दिखा रहा था। हालांकि बाद में पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया था ।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक