/sootr/media/media_files/2024/12/17/WZiBKQlhwhypqLPok3a7.jpg)
Neemuch@कमलेश सारडा
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बीजेपी समर्थित पार्षद किरण शर्मा (BJP Councillor Kiren Sharma) पर कॉलोनाइजर से 5 लाख रुपए और एक भूखंड की अवैध मांग करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले में कॉलोनाइजर देवेंद्र माली ने प्रेस कांफ्रेंस करते सनसनीखेज खुलासा किया। कॉलोनाइजर माली ने आरोप लगाया कि पार्षद किरण शर्मा ने कॉलोनी में आम रास्ते की भूमि को बगीचे में मिलाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की थी। कॉलोनाइजर ने बातचीत की रिकार्डिंग और अन्य दस्तावेज बतौर सबूत मीडिया के सामने पेश किए। वही देवेंद्र माली ने पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव से रिश्वतखोरी की शिकायत की है।
जानें पूरा मामला
कॉलोनाइजर देवेंद्र माली ने मीडिया के सामने ऑडियो रिकॉर्डिंग पेश की है। जिसमें पार्षद किरण शर्मा को खुलेआम पांच लाख रुपए और एक भूखंड की मांग करते हुए सुना जा सकता है। यह ऑडियो रिकॉर्डिंग 14 मिनट 27 सेकंड लंबी है, जिसमें पार्षद शर्मा की आवाज स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही है। उन्होंने कॉलोनाइजर को धमकी दी कि "मेरे एक लैटर से सारे लीगल काम अवैध हो जाएंगे।"
रिकॉर्डिंग में मेरी आवाज नहीं....
इधर, मामला सामने आने के हड़कंप मचा हुआ है। कॉलोनाइजर के खुलासे के बाद बीजेपी पार्षद किरण शर्मा ने सफाई दी। पार्षद शर्मा ने इस आरोप से इनकार किया और कहा कि रिकॉर्डिंग में उनकी आवाज नहीं है। हालांकि, कॉलोनाइजर देवेंद्र माली ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की है, और पार्षद की रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप
वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद किरण शर्मा वृंदावन कॉलोनी की निवासी हैं, जो महू-नीमच हाईवे पर स्थित है। कॉलोनी का निर्माण देवेंद्र माली ने किया था, और वर्तमान में वहां सात से आठ बीघा भूमि खाली पड़ी हुई है। माली ने बताया कि उन्होंने कॉलोनी के विस्तार के लिए योजना बनाई थी, लेकिन पार्षद शर्मा ने अपनी सत्ता का लाभ उठाकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पार्षद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इस विवाद के बाद बीजेपी पार्षद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है, और मामले की जांच के लिए स्थानीय प्रशासन को अलर्ट किया गया है। कॉलोनाइजर देवेंद्र माली ने इस मामले में न्याय की उम्मीद जताई है और सरकार से पार्षद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक